Move to Jagran APP

Chemcon के IPO को निवेशकों ने लिया हाथों-हाथ, CAMS IPO को भी मिला 47 गुना सब्सक्रिप्शन

Chemcon के आइपीओ का आकार 318 करोड़ रुपये का है। कंपनी को 972743024 शेयरों के लिए बोली हासिल हुई। कंपनी ने 6547061 शेयरों के लिए बोलियां आमंत्रित की थी। कंपनी का यह पब्लिक ऑफर सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।

By Ankit KumarEdited By: Published: Wed, 23 Sep 2020 06:59 PM (IST)Updated: Thu, 24 Sep 2020 08:35 AM (IST)
Chemcon के IPO को निवेशकों ने लिया हाथों-हाथ, CAMS IPO को भी मिला 47 गुना सब्सक्रिप्शन
फाइनेंशियल मार्केट में इस समय IPOs की जबरदस्त धूम देखने को मिल रही है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। फाइनेंशियल बाजार में आजकल IPO का जबरदस्त सीजन चल रहा है। शेयर बाजार में लगातार पांच सत्र से जारी गिरावट के बावजूद इस सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए खुले तीन कंपनियों - एंजल ब्रोकिंग, CAMS और केमकॉन के आइपीओ को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया है। इसी कड़ी में Chemcon Speciality Chemicals के आइपीओ की बात करते हैं, जिसे बीडिंग के आखिरी दिन तक 148.58 गुना का जबरदस्त सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ। कंपनी के इस आइपीओ का आकार 318 करोड़ रुपये का है। कंपनी को 97,27,43,024 शेयरों के लिए बोली हासिल हुई। कंपनी ने 65,47,061 शेयरों के लिए बोलियां आमंत्रित की थी।

prime article banner

(यह भी पढ़ेंः शापूरजी पलोनजी समूह ने कहा, टाटा से अलग होने का समय आ गया, 70 साल पुराना है संबंध) 

कंपनी का यह पब्लिक ऑफर सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसे सब्सक्राइब करने की आखिरी तारीख 23 सितंबर थी। कंपनी ने प्रत्येक शेयर के लिए 338-340 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था।  

इसी तरह कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS) के इनिशियल पब्लिक ऑफर में निवेशकों ने जबरदस्त रुचि दिखाई है। कंपनी के 2,242 करोड़ रुपये के IPO को बिडिंग के अंतिम दिन तक 46.85 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। Warburg Pincus समर्थित CAMS ने 1,28,27,370 शेयरों के लिए बोलियां आमंत्रित की है। कंपनी को 60,09,50,796 शेयरों के लिए बोली हासिल हुई है। कंपनी ने प्रत्येक शेयर के लिए 1,229 रुपये से 1,230 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था। कंपनी ने इस आइपीओ से पूर्व एंकर इंवेस्टर्स से 666 करोड़ रुपये जुटाए हैं।  

म्यूचुअल फंड और अन्य वित्तीय संस्थाओं के लिए रजिस्ट्रार के तौर पर काम करने वाले CAMS का पब्लिक ऑफर सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।  

कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एचडीएफसी बैंक, आइसीआइसीआइ सिक्योरिटीज, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज इस ऑफर के मैनेजर हैं।  

वहीं, Angel Broking के IPOको बुधवार तक 1.46 गुना अभिदान मिला। कंपनी के आइपीओ को गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 31 फीसद का सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ। वहीं, रिटेल श्रेणी में कंपनी के आइपीओ को 2.79 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.