Move to Jagran APP

Amazon India त्‍योहारी सीजन में एक लाख लोगों को देगी रोजगार, Delhivery भी 15 हजार लोगों को देगी नौकरी

उसने कहा कि हमारी मूल योजना के अनुसार हम आने वाले 18-24 महीनों में विस्तार पर 300 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। कंपनी ने कहा कि हम अपने बेड़े का आकार बढ़ाएंगे और अधिक मेगा ट्रकिंग टर्मिनल स्थापित करेंगे।

By NiteshEdited By: Published: Wed, 30 Sep 2020 02:31 PM (IST)Updated: Wed, 30 Sep 2020 03:09 PM (IST)
Amazon India त्‍योहारी सीजन में एक लाख लोगों को देगी रोजगार, Delhivery भी 15 हजार लोगों को देगी नौकरी
Amazon India creates over 1 lakh seasonal job Delhivery to create 15 thousand festive season jobs

नई दिल्ली, एजेंसियां। आपूर्ति श्रृंखला सेवा देने वाली डेल्हीवरी आने वाले त्योहारी सीजन में 15 हजार लोगों को रोजगार देने पर विचार कर रही है। कंपनी का लक्ष्य आने वाले समय में 100 फीसद ग्रोथ का है। कंपनी ने कहा कि वह अपने वितरण को बेहतर करने के लिए व्यक्तिगत बाइकर्स, ट्रांसपोर्टरों, स्थानीय किराना दुकान और व्यवसायों में सुधार करेगी। उसने कहा कि हमारी मूल योजना के अनुसार, हम आने वाले 18-24 महीनों में विस्तार पर 300 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। कंपनी ने कहा कि हम अपने बेड़े का आकार बढ़ाएंगे और अधिक मेगा ट्रकिंग टर्मिनल स्थापित करेंगे।

loksabha election banner

मालूम हो कि 12,000 से अधिक व्यवसायों और व्यक्तियों ने डेल्हीवरी के साथ भागीदारी की है और अपने उत्पाद और संचालन के माध्यम से इसकी पूर्ति मंच का विस्तार करने के लिए इसकी बुनियादी ढांचे और प्रौद्योगिकी तक पहुंच है।

फेस्टिव सीजन से पहले अमेजन इंडिया 1 लाख लोगों को देगी नौकरी: ई-कॉमर्स प्रमुख अमेजन इंडिया देश में अपने परिचालन नेटवर्क में त्योहारी सीजन से पहले ही 100,000  से अधिक सीजनल नौकरियों के अवसर उपलब्‍ध कराएगी। ऑनलाइन प्लेटफार्म ने इस त्योहारी सीजन में ग्राहकों की बढ़ती मांग पर ध्यान केंद्रित करते हुए सुरक्षित और तेज़ डिलीवरी सुनिश्चित करने की अपनी क्षमता को बढ़ाया है। अमेजन ने कहा कि इन नई नौकरियों से न सिर्फ इस त्योहारी सीजन में ग्राहकों की मांग को पूरा किया जा सकेगा, बल्कि इससे कंपनी की पूर्ति और डिलीवरी क्षमता को भी बढ़ावा मिलेगा।

कंपनी के मुताबिक, टीम में शामिल नए सहयोगी ग्राहकों के ऑर्डर लेने, पैक करने, शिप और डिलीवर करने में सहायता करेंगे। इस साल मई में अमेजन इंडिया ने अपने परिचालन नेटवर्क और ग्राहक सेवा केंद्रों में लगभग 70,000 सीजनल नौकरियों के अवसर उपलब्‍ध कराये थे। पिछले कुछ महीनों में अमेजन ने 10 नए फुलफिलमेंट सेंटर्स शुरू करने और इस साल पूरे देश में 7 मौजूदा केंद्रों का विस्तार करने की योजना की घोषणा की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.