Move to Jagran APP

AirAsia अपने भारतीय कारोबार में से अपनी 32.67 फीसद हिस्सेदारी Tata Sons को बेचने की कर रही तैयारी

मलेशियन बजट एयरलाइन एयर एशिया ग्रुप बरहाद (Air Asia) ने मंगलवार को एक फाइलिंग में बताया कि वह भारतीय परिचालन में अपनी 32.67 फीसद हिस्सेदारी टाटा संस को 37.7 मिलियन डॉलर में बेचने की योजना बना रही है।

By Pawan JayaswalEdited By: Published: Tue, 29 Dec 2020 06:57 PM (IST)Updated: Wed, 30 Dec 2020 07:31 AM (IST)
AirAsia अपने भारतीय कारोबार में से अपनी 32.67 फीसद हिस्सेदारी Tata Sons को बेचने की कर रही तैयारी
एयर एशिया एयरलाइन P C : Pixabay

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। मलेशियन बजट एयरलाइन एयर एशिया ग्रुप बरहाद ने मंगलवार को एक फाइलिंग में बताया कि वह भारतीय परिचालन में अपनी 32.67 फीसद हिस्सेदारी टाटा संस को 37.7 मिलियन डॉलर में बेचने की योजना बना रही है। एयरलाइन की एयर एशिया इंडिया में 49 फीसद हिस्सेदारी है व शेष 51 फीसद हिस्सेदारी पहले से ही टाटा संस के पास है। इस तरह एयर एशिया इंडिया टाटा संस और एयर एशिया बरहाद का संयुक्त उपक्रम है।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें (Bank Holidays in January 2021: जनवरी महीने में 16 दिन रहेंगी बैंकों की छुट्टियां, आपके लिए जानना है जरूरी)

दरअसल, एयर एशिया बरहाद भारतीय कारोबार से निकलना चाहती है। यही कारण है कि वह हिस्सेदारी बेचना चाह रही है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, एयर एशिया बरहाद ने कहा कि इस बिक्री से कंपनी यात्रा पर कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव के मद्देनजर अपने प्रमुख दक्षिण पूर्व एशियाई बाजारों से रिकवरी करने पर केंद्रित हो सकेगी।

एयरलाइन ने कहा, 'जिन निदेशकों ने लेन-देन पर विचार किया है, उनकी सावधानी से विचार करने के बाद एकमत राय है कि यह लेनदेन एयर एशिया और उसके शेयरधारकों के सर्वोत्तम हित में है।' 

महामारी के बीच अत्यधिक चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का हवाला देते हुए एयर एशिया द्वारा जापान में अपना परिचालन बंद करने के दो महीने बाद यह घोषणा हुई है।

ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टोनी फर्नांडीज ने सितंबर में रॉयटर को बताया था कि ग्रुप का इरादा दक्षिण पूर्व एशिया में अपने पैर जमाने और मजबूत करने का है, जिसका मतलब है कि वह जापान और भारत दोनों देशों से बाहर निकल सकता है।

यह भी पढ़ें (SSY, SCSS और PPF जैसी पोस्ट ऑफिस की इन 9 निवेश योजनाओं की जानिए ब्याज दरें, मिलता है गारंटीड रिटर्न)

(यह खबर रॉयटर्स की रिपोर्ट पर आधारित है।)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.