Move to Jagran APP

आदित्य बिड़ला सनलाइफ AMC का फायदा 38% बढ़ा, 173 करोड़ का हुआ लाभ

कंपनी के पास 73 लाख फोलियो दूसरी तिमाही में रही। उसने पहली छमाही में 5.95 लाख नए फोलियो जोड़े। मासिक आधार पर कंपनी की SIP से आनेवाली रकम 866 करोड़ रुपए रही। दूसरी तिमाही में कंपनी ने 3.20 लाख नए SIP अकाउंट खोले। सालाना आधार पर 110% की बढ़त रही।

By NiteshEdited By: Published: Tue, 26 Oct 2021 04:55 PM (IST)Updated: Wed, 27 Oct 2021 06:29 AM (IST)
आदित्य बिड़ला सनलाइफ AMC का फायदा 38% बढ़ा, 173 करोड़ का हुआ लाभ
Aditya Birla Sunlife AMC profit up 38 percent profit of 173 crores

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आदित्य बिड़ला सनलाइफ असेट मैनेजमेंट (AMC) कंपनी को दूसरी तिमाही में 173.1 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है। एक साल पहले इसी तिमाही की तुलना में यह 38% ज्यादा है। 2020-21 की सितंबर तिमाही में कंपनी को 125.4 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि इसका ऑपरेटिंग रेवेन्यू 30% बढ़कर 332 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने 5.60 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।

loksabha election banner

आदित्य बिड़ला सनलाइफ असेट मैनेजमेंट के MD&CEO ए. बालासुब्रमणियन ने कहा कि हम लगातार अपने ओवरऑल असेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) को बढ़ाने पर फोकस कर रहे हैं। इसके लिए सभी अलग-अलग असेट कैटेगरीज को हम बढ़ा रहे हैं। SIP में हमारी ग्रोथ लगातार बनी हुई है। इक्विटी AUM, बी-30 (टॉप 30 शहरों से आगे के शहर), फोलियो की संख्या और अलग तरीके के प्रोडक्ट ऑफरिंग हमारी ग्रोथ में योगदान कर रहे हैं।

बता दें कि इसी महीने में बिड़ला असेट मैनेजमेंट कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हुई है। स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने वाली यह चौथी म्यूचुअल फंड कंपनी है। AUM के लिहाज से भी यह चौथे नंबर की कंपनी है। दूसरी तिमाही में कंपनी के म्युचुअल फंड औसत AUM में सालाना आधार पर 26% की बढ़त हुई है और यह 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रहा। इक्विटी का AUM 41% बढ़कर 1.16 लाख करोड़ रुपए रहा।

कंपनी ने कहा कि उसके पास 73 लाख फोलियो दूसरी तिमाही में रही। उसने पहली छमाही में 5.95 लाख नए फोलियो जोड़े। मासिक आधार पर कंपनी की SIP से आनेवाली रकम 866 करोड़ रुपए रही। दूसरी तिमाही में कंपनी ने 3.20 लाख नए SIP अकाउंट खोले। सालाना आधार पर इसमें 110% की बढ़त रही।

कंपनी ने कहा कि टॉप 30 शहरों से आगे के शहर (बी-30 मार्केट) में उसका मासिक औसत AUM सालाना 23% बढ़ा है। बिड़ला असेट मैनेजमेंट ने कहा कि चालू वित्तवर्ष की पहली छमाही में उसके कुल ट्रांजेक्शन का करीबन 84% ट्रांजेक्शन डिजिटल प्लेटफॉर्म से रहा। 77% नए फोलियो को डिजिटल तरीके से शुरू किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.