लोन पर घर खरीदने की सोच रहे हैं? इन छह वजहों से बढ़ या घट सकता है आपका ब्याज; बचानी है EMI तो तुरंत करें ये काम

लोन लेते समय शार्ट टर्म बेनिफिट नहीं बल्कि आपका ध्यान होम लोन लेने के दीर्घकालिक प्रभावों पर भी होना चाहिए। ब्याज दरों के बारे उचित निर्णय लेना बहुत जरूरी है ताकि आप अपनी ईएमआई के बारे में ठीक से फैसला कर सकें।