Move to Jagran APP

Home Loan Latest Interest Rates: होम लोन पर ये बैंक दे रहे सबसे कम ब्याज दर, जानिए दस प्रमुख बैंकों की दरें

Home Loan Latest Interest Rates रेपो रेट से लिंक्ड ब्याज दर रेपो रेट लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) कहलाती है। PC Pixabay

By Pawan JayaswalEdited By: Published: Tue, 18 Aug 2020 04:36 PM (IST)Updated: Tue, 18 Aug 2020 06:05 PM (IST)
Home Loan Latest Interest Rates: होम लोन पर ये बैंक दे रहे सबसे कम ब्याज दर, जानिए दस प्रमुख बैंकों की दरें
Home Loan Latest Interest Rates: होम लोन पर ये बैंक दे रहे सबसे कम ब्याज दर, जानिए दस प्रमुख बैंकों की दरें

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर), स्थानीय क्षेत्र के बैंकों और स्मॉल फाइनेंस बैंकों को सभी रिटेल लोन्स की ब्याज दरों को एक बाहरी बेंचमार्क से जोड़ने के लिए निर्देशित किया है, इन रिटेल लोन्स में होम लोन भी शामिल है। यह निर्देश 1 अक्टूबर, 2019 से प्रभावी है। इस निर्देश के अनुपालन में अधिकांश वाणिज्यिक बैंकों ने बाहरी बेंचमार्क के रूप में RBI की रेपो दर का विकल्प चुना है, जिसमें सभी फ्लोटिंग दर लोन जुड़े हुए हैं।

loksabha election banner

रेपो रेट से लिंक्ड ब्याज दर रेपो रेट लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) कहलाती है। इसमें रेपो रेट के साथ बैंक का मार्जिन जुड़ा रहता है। आरबीआई ने बैंकों को ग्राहकों से बाहरी बैंचमार्क दर के ऊपर मार्जिन प्लस रिस्क प्रीमियम लेने की अनुमति दी है। आरबीआई हर दो महीने में रेपो रेट निर्धारित करता है। आमतौर पर यह देखा जाता है कि बैंक स्व-रोजगार करने वाले ग्राहकों से वेतनभोगी ग्राहकों की तुलना में अधिक रिस्क प्रीमियम वसूल करते हैं। आइए जानते हैं कि विभिन्न बैंकों की होम लोन पर ब्याज दरें क्या हैं।

यह भी पढ़ें: Update Aadhaar Address Online आधार कार्ड में ऑनलाइन इस तरह अपडेट करें अपना पता, घर बैठे आएगा नया कार्ड

वेतनभोगी कर्मचारियों को होम लोन पर ये ब्याज दरें ऑफर कर रहे बैंक

वेतनभोगी कर्मचारियों से होम लोन पर ब्याज दर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 7.15 फीसद, बैंक ऑफ इंडिया 7.15 फीसद, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 7.30 फीसद, केनरा बैंक 8.90 फीसद, पंजाब एंड सिंध बैंक 7.25 फीसद, आईसीआईसीआई बैंक 7.95 फीसद, एसबीआई मैक्स गेन 7.35 फीसद, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 8 फीसद, पंजाब नेशनल बैंक 7.60 फीसद और बैंक ऑफ बड़ौदा 8.10 फीसद ऑफर कर रहा है। ये ब्याज दरें संबंधित बैंक की अधिकतम ब्याज दरें हैं।

स्व-रोजगार करने वालों के लिए होम लोन पर ये हैं ब्याज दरें

स्व-रोजगार करने वालों से होम लोन पर ब्याज दर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 7.15 फीसद, बैंक ऑफ इंडिया 7.75 फीसद, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 7.30 फीसद, केनरा बैंक 8.90 फीसद, पंजाब एंड सिंध बैंक 7.25 फीसद, एसबीआई मैक्स गेन 7.50 फीसद, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 8 फीसद, पंजाब नेशनल बैंक 7.60 फीसद, यूको बैंक 7.25 फीसद और बैंक ऑफ बड़ौदा 8.10 फीसद ऑफर कर रहा है। ये ब्याज दरें संबंधित बैंक की अधिकतम ब्याज दरें हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.