आईसीसी की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान वेस्टइंडीज के भारी भरकम शरीर वाले गेंदबाज ने मैदान पर कहर बरपा दिया। टेस्ट मैच की पहली इनिंग में ही अफगानिस्तान के 7 बल्लेबाजों को ढेर कर वापस पवेलियन भेज दिया। वह वेस्टइंडीज के दूसरे सबसे सफलतम स्पिन गेंदबाज बन गए हैं।
जिंबो के नाम से मशहूर
वेस्टइंडीज के युवा गेंदबाज रकीम कॉर्नवाल ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिया। 143 किलो वजन और साढ़े छह फिट हाइट के रकीम को क्रिकेट की दुनिया में जिंबो के नाम से भी जाना जाता है। रकीम ने पहली इनिंग में अफगानिस्तान के 7 मुख्य खिलाडि़यों को आउट कर बाहर का रास्ता दिखा दिया।
5 मेडेन ओवर और 7 विकेट
ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करने वाले रकीम ने अपने स्पेल में कुल 25 ओवर और 3 गेदें डालीं। रकीम ने अपनी 30 गेंदों में विपक्षी बल्लेबाजों को एक भी रन नहीं बनाने दिया। उन्होंने कुल 5 मेडेन ओवर डाले और 7 महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर अफगानिस्तान को 187 रनों पर रोक दिया। उन्होंने अपने स्पेल में कुल 75 दिए।
वेस्टइंडीज के दूसरे सबसे सफल स्पिनर
रकीम अपने करियर के दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के हीरो बन गए हैं। 7 विकेट चटकाकर वह वेस्टइंडीज के दूसरे सबसे सफलतम स्पिनर बन गए हैं। उनसे पहले 1971 में हमवतन स्पिन गेंदबाज जैक नोरिएगा ने 95 रन देकर 9 विकेट चटकाए थे। रकीम ने टेस्ट करियर का आगाज भारत के खिलाफ सितंबर 2019 में किया था। यह उनका दूसरा टेस्ट मैच है।
जीवनभर याद रहेगी पारी
अफगानिस्तान को ऑलआउट करने के बाद रकीम ने आईसीसी प्रेजेंटर से बातचीत में कहा कि आज का दिन मेरे करियर का सबसे यादगार दिन साबित हुआ है। मैं जीवनभर इसे याद रखूंगा। उन्होंने कहा कि वह आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन करते रहेंगे।…Next
Read More:
सभी फॉर्मेट में शतक लगाने वाले सुरेश रैना इकलौते बल्लेबाज, टी20 में सबसे पहले लगाया शतक
चार टुकड़ों को जोड़कर बनती है पिंक बॉल, क्रिकेट की गुलाबी गेंद का इतिहास और तथ्य यहां जानिए
गुलाबी गेंद से होने वाले मैच के सारे टिकट बिके, अब तक इन टीमों ने खेला है इस गेंद से मैच
विश्व के 96 दिग्गज बल्लेबाज जो नहीं कर पाए वो अकेले सचिन तेंदुलकर ने कर दिया
Read Comments