आईपीएल के इस सीजन के लिए मिनी ऑक्शन में 235 प्लेयर्स अनसोल्ड रह गए। इन प्लेयर्स को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। ऑक्शन में शामिल सबसे युवा खिलाड़ी और सबसे उम्रदराज प्लेयर को भी खरीदार नहीं मिला। ऑक्शन शुरू होने से पहले ही ये दोनों दिग्गज सुर्खियों में थे, लेकिन ओनर्स ने इन पर पैसा नहीं लगाया। वहीं, इस ऑक्शन में अनसोल्ड रहे प्लेयर्स को अगले सीजन तक इंतजार करना होगा।
22 विदेश और 35 देशी प्लेयर खरीदे गए
आईपीएल ऑक्शन 2021 में प्लेयर्स को खरीदने पहुंची 8 फ्रेंचाइजी ने कुल 57 प्लेयर्स को खरीदा। इनमें से 22 विदेशी प्लेयर खरीदे गए। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर क्रिस मोरिस बने। मोरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा। सबसे महंगे भारतीय प्लेयर कृष्णप्पा गौतम रहे। उन्हें सीएसके ने 9.25 करोड़ रुपये में अपने स्क्वॉड में शामिल किया।
नहीं बिक सका सबसे युवा खिलाड़ी
आईपीएल ऑक्शन शुरू होने से पहले ही सुर्खियों में रहे सबसे कम उम्र के नूर अहमद और सबसे अधिक उम्र नयन दोषी में किसी भी टीम दिलचस्पी नहीं दिखाई। अफगानिस्तान के 16 वर्षीय स्पिनर नूर अहमद 20 लाख के बेस प्राइस में बिकने को तैयार थे, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा। नूर अहमद अंडर 19 वर्ल्ड कप और बिगबैश लीग खेल चुके हैं।
नहीं बिके सबसे बड़े नयन दोषी
सौराष्ट्र के लिए खेलने वाले अनुभवी स्पिनर नयन दोषी को भी कोई खरीदार नहीं मिला। आईपीए ऑक्शन में शामिल हुए 42 साल के नयन बाकी सभी प्लेयर्स से उम्र में बड़े थे। डॉमेस्टिक क्रिकेट में लंबा अनुभव रखने वाले नयन दोषी 70 प्रथम श्रेणी, 74 लिस्ट ए और 52 टी20 मैच खेल चुके हैं। नयन शायद ही अगले सीजन के लिए ऑक्शन में शामिल हों।
आईपीएल मिनी ऑक्शन 2021 में शामिल हुए कुल 292 प्लेयर्स में 235 प्लेयर्स को कोई खरीदार नहीं मिला। इनमें से कुछ दिग्गज प्लेयर्स की लिस्ट देखिए।
जेसन रॉय – 2 करोड़ – अनसोल्ड
सैम बिलिंग्स – 2 करोड़ – अनसोल्ड
लिआम प्लंकेट – 2 करोड़ – अनसोल्ड
मोर्न मोर्कल – 1.50 करोड़- अनसोल्ड
एलेक्स हेल्स – 1.50 करोड़- अनसोल्ड
एलेक्स कैरी – 1.50 करोड़ – अनसोल्ड
शॉन मार्श – 1.50 करोड़ – अनसोल्ड
आदिल रशीद – 1.50 करोड़ – अनसोल्ड
शेल्डन कॉट्रेल – 1 करोड़ – अनसोल्ड
एविन लुइस – 1 करोड़ – अनसोल्ड
एरोन फिंच – 1 करोड़ – अनसोल्ड
हनुमा विहारी – 1 करोड़ – अनसोल्ड
कोरी एंडरसन – 75 लाख – अनसोल्ड
डैरेन ब्रावो – 75 लाख – अनसोल्ड
रॉवेन पॉवेल – 50 लाख – अनसोल्ड
ग्लेन फिलिप्स – 50 लाख – अनसोल्ड
कुसल परेरा – 50 लाख – अनसोल्ड
डेवन कॉनवे – 50 लाख – अनसोल्ड
रासी वैन डर दुसें – 50 लाख – अनसोल्ड
राहुल शर्मा – 50 लाख – अनसोल्ड
ईश सोढ़ी – 50 लाख – अनसोल्ड
कैस अहमद – 50 लाख – अनसोल्ड
दीप लामिछाने – 40 लाख – अनसोल्ड
अंकित राजपूत – 30 लाख – अनसोल्ड.
ये भी पढ़ें : IPL Auction 2021: सबसे महंगे बिके ये 8 खिलाड़ी
ऑक्शन में प्रीति जिंटा ने खरीदे सबसे ज्यादा खिलाड़ी
14 महीनों में 15 दिग्गज क्रिकेटर्स ने क्रिकेट छोड़ा, देखें लिस्ट
Read Comments