क्रिकेट के सबसे मशहूर फॉर्मेट T20 का वर्ल्डकप शुरू होने में बस कुछ सप्ताह शेष रह गए हैं। वर्ल्डकप में भारत के पहले मुकाबले की डेट और विपक्षी टीम का नाम सामने आ गया है। 24 अक्टूबर को टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्डकप का पहली बार आमना-सामना होगा। T20 वर्ल्डकप बीसीसीआई होस्ट कर रहा है और कोरोना की वजह से सभी मैच यूएई और ओमान में खेले जाएंगे।
17 अक्टूबर से T20 वर्ल्डकप
T20 वर्ल्डकप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में खेला जाएगा। आईसीसी ने चिर प्रतिद्विंद्वी टीमें भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार दोनों टीमें वर्ल्डकप में पहली बार 24 अक्टूबर को आमने-सामने होंगीं। यह मैच दुबई में खेला जाएगा। फैंस अभी से इस हाईवोल्टेज मैच के लिए उत्साहित हैं।
4 ग्रुप में बांटी गईं 16 टीमें
T20 वर्ल्डकप में कुल 4 ग्रुप में 16 टीमों को विभाजित किया गया है। 8 टीमों में से 4 को सुपर 12 के ग्रुप 1 और 4 टीमों को ग्रुप 2 में रखा गया है। जबकि, 8 अन्य टीमों को राउंड वन के ग्रुप ए और ग्रुप बी में बांटा गया है। राउंड वन के दोनों ग्रुप में विनर और रनरअप रहने वाली 4 टीमें सुपर 12 में जगह बनाएंगी।
राउंड वन में श्रीलंका समेत 8 टीमें
सुपर 12 में पहुंचने से पहले 8 टीमों को राउंड वन के ग्रुप ए और ग्रुप बी में रखा गया है।
ग्रुप ए – श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया।
ग्रुप बी – में बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी और ओमान।
सुपर-12 में भारत समेत 8 टीमें
सुपर 12 में कुल 8 शीर्ष टीमों को दो ग्रुप 1 और 2 में बांटा गया है। राउंड वन से जीतकर आने वाली 2 विनर और 2 रनरअप भी सुपर 12 टीमों के ग्रुप में जुड़ेंगी।
ग्रुप 1– इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज।
ग्रुप 2- भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान।
T20 WC: India to face arch-rivals Pakistan on October 24
Read @ANI Story | https://t.co/K0EJyVewpt#T20worldcuppic.twitter.com/bmg7mU3wvh
— ANI Digital (@ani_digital) August 4, 2021
ये भी पढ़ें :
टोक्यो ओलंपिक में कोच ने किया प्रपोज, महिला एथलीट ने ऐसे दिया जवाब
Tokyo Olympics: ओलंपिक गोल्ड जीतने पर आईओसी देगा मोटी रकम
खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड के लिए लिस्ट में इन 5 क्रिकेटर्स के नाम
Read Comments