चोट की वजह से अगले दो टेस्ट मैच से बाहर हुए तेज गेंदबाज उमेश यादव की जगह यॉर्कर के मास्टर युवा गेंदबाज को मौका दिया गया है। नए साल के पहले दिन तेज गेंदबाज टी नटराजन को टेस्ट टीम में शामिल होने की सौगात मिली है। अजिंक्य रहाणे अपनी कप्तानी में तीसरे खिलाड़ी को डेब्यू कराने वाले हैं। तीसरे टेस्ट मैच में 3 बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।
जीत के लिए होंगे कई बदलाव
भारतीय टीम वनडे, टी20 और टेस्ट श्रंखला के लिए आस्ट्रेलिया दौरे पर है। वनडे श्रंखला आस्ट्रेलिया ने तो टी20 श्रंखला भारत ने जीती। 4 टेस्ट मैचों की श्रंखला के दो मैचों में दोनों टीमें 1—1 से बराबरी पर हैं। 7 जनवरी से तीसरा टेस्ट शुरू होगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 15 जनवरी से शुरू होगा।
रोहित शर्मा की वापसी
चोट से रिकवर होकर हिटमैन रोहित शर्मा आस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। वह तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए खेलते दिखाई देंगे। क्वरेंटाइन नियमों के चलते वह दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। रोहित को बीते नवंबर आईपीएल में खेलते देखा गया था, जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार खेले थे। अब वह 11 महीने बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जनवरी 2021 में खेलते दिखेंगे।
टी नटराजन का डेब्यू
भारतीय टीम के दो दिग्गज तेज गेंदबाज चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं। पहले टेस्ट मैच के दौरान स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी घायल हो गए थे। दूसरे टेस्ट मैच में उनकी जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया। दूसरे टेस्ट में गेंदबाज उमेश यादव चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं। अब उनकी जगह टीम में युवा गेंदबाज टी नटराजन को मौका दिया गया है।
डेविड वार्नर की वापसी
आस्ट्रेलियाई टीम के करीब 10 खिलाड़ी भारत के खिलाफ अलग अलग मैचों में खेलते हुए चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में वापसी करने वाले हैं। चोट से रिकवर होकर मिचेल स्टार्क पहले ही वापसी कर चुके हैं। आस्ट्रेलियाई टीम में कई और बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
रहाणे की कप्तानी में युवाओं का डेब्यू
टी नटराजन के तीसरे टेस्ट मैच में खेलते ही अजिंक्या रहाणे इस सीरीज में 3 खिलाड़ियों का डेब्यू कराने वाले कप्तान बन जाएंगे। पहले टेस्ट मैच के बाद विराट कोहली के छुट्टी लेने पर अजिंक्या रहाणे को कमान सौंपी गई। रहाणे ने अपनी कप्तानी के पहले और सीरीज के दूसरे मुकाबले में बल्लेबाज शुभमन गिल और गेंदबाज मोहम्मद सिराज का डेब्यू कराया। तीसरे मैच में टी नटराजन डेब्यू करने वाले हैं।…NEXT
ये भी पढ़ें : बैन के बाद सफल वापसी कर चुके हैं ये 7 खिलाड़ी
बांग्लादेश के सबसे बड़े मैच विनर की क्रिकेट में वापसी
टेस्ट शतक जड़ने में इन 5 बल्लेबाजों को लगे हजारों दिन
धोनी को दशक का सबसे बड़ा क्रिकेट सम्मान मिलने के पीछे की कहानी
Read Comments