बीसीसीआई का सबसे मशहूर डॉमेस्टिक टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सभी लीग मैच पूरे हो चुके हैं। अब नॉकआउट मुकाबले शुरू होने वाले हैं। लीग मैचों से 5 ऐसे बल्लेबाज निकले हैं जिनके बल्ले से सबसे ज्यादा रन बरसे हैं। वहीं, 5 ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा बार स्टंप से गिल्लियां उड़ाई हैं। 31 जनवरी को टूर्नामेंट खेला जाएगा।
5 मुकाबलों के बाद फाइनल मैच
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुल 6 ग्रुप में 38 टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें से लीग स्टेज तक आते आते 30 टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। अब केवल 8 टीमें शेष बची हैं जो 26 और 27 जनवरी को नॉकआउट मुकाबले यानी क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगी। इनमें जीतने वाली 4 टीमें 29 जनवरी को सेमीफाइनल खेलेंगी। इसके बाद विजयी दो टीमें फाइनल मुकाबले में 31 जनवरी को एक दूसरे से भिड़ेंगी।
तमिलनाडु का बल्लेबाज नंबर वन
लीग स्टेज मुकाबले तक टूर्नामेंट में 10 ऐसे खिलाड़ी निकले हैं जिन्होंने अपने बल्ले और गेंद से कमाल किया है। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तमिलनाडु के बल्लेबाज एन जगदीशम पहले नंबर पर काबिज हैं। उनके नाम 5 मैचों में 4 अर्धशतकों की मदद से सर्वाधिक 315 रन दर्ज हो चुके हैं। जबकि, आने वाले मैचों में वह अपने रनों को और बढ़ा सकते हैं।
टॉप 5 बल्लेबाजों में ये खिलाड़ी
पहले नंबर पर काबिज एन जगदीशम के बाद दूसरे स्थान पर सौराष्ट्र के बल्लेबाज एए बारोत हैं। बरोत के नाम एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 283 रन हैं। पंजाब के प्रभासिमरन सिंह 277 रनों के साथ तीसरे नंबर पर, असम के रियान पराग 261 रनों के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर 250 रन बनाकर झारखंड के बल्लेबाज विराट सिंह हैं।
गेंदबाज आशुतोष नंबर वन पर काबिज
टूर्नामेंट के टॉप 5 गेंदबाजों में बिहार के गेंदबाज आशुतोष अमन 14 विकेट हासिल कर नंबर वन पोजीशन पर काबिज हैं। मध्य प्रदेश के आवेश खान भी 14 विकेट हासिल कर दूसरे नंबर पर हैं। ईशान पोरेल 13 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं, सौराष्ट्र के चेतन सकारिया 12 विकेट हासिल कर चौथे नंबर पर हैं और बंगाल के गेंदबाज एलआई मेरीवाला 11 विकेट लेकर पांचवें स्थान पर हैं।…NEXT
Here are the top 🔟 run-getters and wicket-takers after the League Stage of the #SyedMushtaqAliT20 👏👇 pic.twitter.com/oEfr8eJniu
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 20, 2021
ये भी पढ़ें : टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर बीसीसीआई ने खोला खजाना
‘मिनी आईपीएल’ के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज बने अजहरुद्दीन
टेस्ट रैंकिंग में अश्विन और बुमराह को नुकसान
Read Comments