मिनी आईपीएल के नाम से मशहूर सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शामिल देश की 38 टीमें 4-4 मुकाबले खेल चुकी हैं। इनमें से 6 टीमें 17 जनवरी तक खेले गए अपने चारों मैच हारकर प्वाइंट्स टेबल में फिसड्डी बन चुकी हैं। जबकि, 6 ऐसी टीमें हैं जिन्होंने अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। आइये जानते हैं बीसीसीआई के सबसे मशहूर डॉमेस्टिक टी20 टूर्नामेंट में कौन सी टीम किस पायदान पर काबिज है।
बीसीसीआई की मशहूर डॉमेस्टिक टी20 ट्रॉफी
बीसीसीआई टी20 क्रिकेट को बढ़ावा देने के इरादे से डॉमेस्टिक क्रिकेट में 2009 से सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन कर रही है। कर्नाटक डिफेंडिंग चैपिंयन है। टूर्नामेंट के सभी मैच देश के 6 शहरों बैंगलुरू, कोलकाता, बड़ोदरा, मुंबई, चेन्नई और इंदौर में में खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट के सभी नॉकआउट मुकाबले अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे।
नंबर वन पर काबिज हैं ये 6 टीमें
6 ग्रुप में बंटी 38 टीमों में से पहले ग्रुप यानी एलीट ग्रुप ए में सभी मैच जीतने वाली पंजाब टीम सर्वाधिक 16 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर काबिज है। ग्रुप बी में तमिलनाडु अपने चारों मैच जीतकर 16 अंक हासिल कर नंबर वन पर है। ग्रुप सी में बड़ौदा, ग्रुप डी में सौराष्ट्र, ग्रुप ई में हरियाणा और प्लेट ग्रुप में बिहार सर्वाधिक 16 अंकों के साथ टेबल में नंबर वन पोजीशन पर काबिज हैं। ये सभी टीमें 17 जनवरी तक खेले गए अपने चारों मुकाबले जीत चुकी हैं।
सिर्फ 1 मैच हारने वाली टीमें
टूर्नामेंट में सिर्फ 1 मैच हारने वाली 6 टीमें प्वाइंट्स टेबल में दूसरी पोजीशन पर काबिज हैं। ग्रुप ए में डिफेंडिंग चैंपियन कर्नाटक 4 में से 3 मैच जीतकर प्वाइंटस टेबल में 12 अंकों के साथ दूसरी पोजीशन पर है। इसी तरह ग्रुप बी में बंगाल, ग्रुप सी में गुजरात, ग्रुप डी में राजस्थान, ग्रुप ई में केरल और प्लेट ग्रुप में चंडीगढ़ टीमें 12-12 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। प्रत्येक ग्रुप की टॉप और दूसरे स्थान की टीमों को नॉकआउट में एट्री मिलेगी।
सभी मैच गंवा चुकीं 6 टीमें
टूर्नामेंट में अब तक 4-4 मुकाबले खेलकर एक भी जीत हासिल नहीं करने वाली कुल 6 टीमें हैं। ग्रुप ए में त्रिपुरा सभी मैच गंवा चुकी है और प्वाइंट्स टेबल में शून्य अंक के साथ फिसड्डी बनी हुई है। इसके साथ ही ग्रुप बी में ओडिशा, ग्रुप सी में छत्तसीगढ़, ग्रुप डी में विदर्भ, ग्रुप ई में मुंबई और प्लेट ग्रुप में मिजोरम टीम अपने सभी चारों मैच गंवाकर शून्य अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में अंतिम स्थान पर हैं। हालांकि, इन टीमों के पास अभी और मुकाबले बचे हुए हैं जिनमें जीत हासिल कर ये टैली में स्थान सुधार सकती हैं।…NEXT
ये भी पढ़ें : ‘मिनी आईपीएल’ के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज बने अजहरुद्दीन
टेस्ट रैंकिंग में अश्विन और बुमराह को नुकसान
7 साल बाद श्रीसंत की सफल वापसी
Read Comments