इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का सीजन शुरू होने में अभी वक्त है। लेकिन, इस सीजन में ऑक्शन के लिए फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है। किंग्स इलेवेन पंजाब ने ग्लेन मैक्सवेल, आरसीबी ने एरॉन फिंच और राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ को रिलीज कर दिया है। सीएसके और केकेआर ने भी कई क्रिकेटर्स को छोड़ दिया है। आइये जानते हैं आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों ने किन प्लेयर्स को बनाए रखा है और किनको रिलीज कर दिया।
केकेआर ने इनको रिलीज किया
केकेआर ने अपने 6 खिलाडि़यों को रिलीज कर दिया है। रिलीज होने वाले क्रिकेटर्स में टॉम बैंटन, क्रिस ग्रीन, सिद्धेश लाड, निखिल नाइक, एम सिद्धार्थ, हैरी गुर्ने शामिल हैं। टीम की कमान इयॉन मोर्गन के हाथों में रहेगी। टीम में दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, लॉकी फर्ग्यूसन, कुलदीप यादव, नितीश राणा जैसे क्रिकेटर बने हुए हैं।
किंग्स इलेवेन पंजाब ने 9 खिलाड़ी छोड़े
किंग्स इलेवेन पंजाब टीम ने कुल 9 क्रिकेटर्स को रिलीज कर दिया है। रिलीज होने वालों में ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, शेल्डॉन कॉट्रेल, जिमी नीशम, करुण नायर, कृष्णप्पा गौतम, हार्दस विल्जाइन, जगदीशा सुचिथ, तजिंदर सिंह। टीम की कप्तानी केएल राहुल के हाथों रहेगी। टीम में क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन जैसे दिग्गज रिटेन किए गए हैं।
आरसीबी ने 10 क्रिकेटरों को छोड़ा
आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने मिनी आक्शन से पहले अपने 10 क्रिकेटरों को रिलीज कर दिया है। रिलीज होने वालों में आस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच, उमेश यादव, मोइन अली, क्रिस मोरिस, इसुरू उडाना, डेल स्टेन, पार्थिव पटेल, शिवम दुबे, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान शामिल हैं। टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में रहेगी।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6 प्लेयर्स को छोड़ा
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईपीएल खेलने वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने 6 खिलाडि़यों को रिलीज कर दिया है। इनमें हरभजन सिंह, पियूष चावला, केदार जाधव, मुरली विजय, शेन वॉटसन, मोनू कुमार सिंह शामिल हैं। 2021 में होने वाले आईपीएल की कप्तानी एमएस धोनी करेंगे। टीम में रविंद्र जड़ेजा, सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, सैम करन, डवेन ब्रावो समेत बाकी प्लेयर्स को बनाए रखा गया है।
दिल्ली कैपिटल्स से 6 क्रिकेटर रिलीज
दिल्ली कैपिटल्स टीम ने अपने 6 क्रिकेटरों को रिलीज कर दिया है। रिलीज होने वालों में जेसन रॉय, एलेक्स कैरी, कीमो पॉल, तुषार देशपांडे, मोहित शर्मा, संदीप लमिछाने शामिल हैं। टीम की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में रहेगी। टीम में शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्या रहाणे, रिषभ पंत, ईशांत शर्मा, कगीसो रबाडा, मार्कस स्टॉयनिस, शेमरान हेटमेयर जैसे दिग्गज प्लेयर्स को को बनाए रखा है।…NEXT
Delhi Capitals have retained most of the squad members who helped them reach the final of #IPL2020
Can they make another deep run in 2021? https://t.co/SOBRKVl3Zn pic.twitter.com/zpCAZmVAkO
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 20, 2021
ये भी पढ़ें : टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर बीसीसीआई ने खोला खजाना
‘मिनी आईपीएल’ के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज बने अजहरुद्दीन
टेस्ट रैंकिंग में अश्विन और बुमराह को नुकसान
Read Comments