लोग क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और उनकी आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से कितना प्यार करते हैं इसकी बानगी है चेन्नई का एक घर और उसके मालिक। दरअसल, जबरा फैन ने अपने पूरे घर को चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कलर यानी पीले करल से रंग दिया गया है। इसके अलावा धोनी के कई चित्र भी पेंट करवाए हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स ने यह बात अपने ट्विटर हैंडल से भी शेयर की है।
गोपीकृष्णन ने सम्मान में रंगा अपना घर
तमिलनाडु के कुडालोर जिले के अरंगुर में अपने परिवार के साथ रहने वाले गोपीकृष्णन ने अपने पूरे घर को सीएसके के कलर से रंग दिया है। गोपी कृष्णन पिछले 12 सालों से दुबई में जॉब कर रहे हैं और पिछले महीने वह अपने घर लौटे। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह शुरु से ही धोनी और सीएसके के फैन रहे हैं।
दीवारों पर धोनी के चित्र भी बनाए
जब वह दुबई से लौटे तो उनके दोस्त सीएसके और धोनी की परफॉर्मेंस को लेकर सवाल उठाने लगे। उन्होंने तब अपने दोस्तों का मुंह बंद करा दिया। गोपी कृष्णन ने धोनी और सीएसके के लिए अपने प्यार को दिखाने के लिए अपने घर को रंगने का फैसला किया। उन्होंने सीएसके के कलर से पूरे घर को रंग दिया और धोनी के चित्र भी पेंट कराए।
दो वजहों से घर को कलर किया
गोपी कृष्णन के मुताबिक उन्होंने ऐसा दो वजहों से किया, एक तो अपना समर्थन और प्यार जताने के लिए और दूसरा टीम के अच्छा परफॉर्म करने के लिए। उनका मानना है कि आसपड़ोस में धोनी और सीएसके के प्रति नकरात्मकता थोड़ी बढ़ गई थी तो उसे कम करने के लिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया।
पूरे घर को रंगने में लगी मोटी रकम
गोपी कृष्णन ने दीवारों पर धोनी के चित्र पेंट कराने के लिए सरकारी स्कूल के ड्राइंग शिक्षक पोन सेलवरासु की मदद ली। दोनों ने मिलकर धोनी का चित्र और सीएसके का लोगो बनाया। गोपी कृष्णन के मुताबिक पूरे घर को पेंट करने में 1 लाख से ज्यादा रुपये खर्च हुए हैं।…NEXT
Super Fan Gopi Krishnan and his family in Arangur, Tamil Nadu call their residence Home of Dhoni Fan and rightly so. 🦁💛
A super duper tribute that fills our hearts with #yellove. #WhistlePodu #WhistleFromHome pic.twitter.com/WPMfuzlC3k
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 13, 2020
Read More : बैट को मोडीफाइ करते हैं नितीश राणा
केकेआर के नाम एक भी कैच नहीं छोड़ने का रिकॉर्ड
आईपीएल से बाहर हुए भुवनेश्वर कुमार और अमित मिश्रा
Read Comments