श्रीलंका के हंबनटोटा में लंका प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है। पहला मैच कोलंबो किंग्स और कैंडी टस्कर्स के बीच शुरू हो चुका है। कोलंबो किंग्स के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। कैंडी टस्कर्स ने भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान और कोलंबो किंग्स ने मनप्रीत गोनी को प्लेइंग इलेवेन में शामिल किया है। कोलंबो के 11 खिलाड़ियों में आंद्रे रसेल को भी शामिल किया गया है।
कोलंबो किंग्स की टीम में ये 11 खिलाड़ी
कोलंबो किंग्स टीम ने प्लेइंग इलेवेन की घोषणा करते हुए 11 खिलाड़ियों के नाम जारी कर दिए हैं। टीम इस प्रकार है।
दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, आंद्रे रसेल, मनप्रीत गोनी, इसुरू उठाना, आशन प्रियंजया, थीसिला डिसिल्वा, कैस अहमद, लॉरी इवांस, अमीला अपोंसो और चमीरा।
कैंडी टस्कर्स में ये 11 खिलाड़ी
कैंडी टस्कर्स टीम ने पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवेन टीम में कई अनुभवी खिलाड़ियों को जगह दी है। टीम में ये 11 खिलाड़ी शामिल हैं। कुशाल परेरा, रहमानुल्लाह गुरबाज, कुशाल मेंडिंस, नुवान प्रदीप, नवीनउल हक, इरफान पठान, सिक्कुगे प्रसन्ना, असेला गुनेरत्ना, कामिंदू मेंडिस, लसिथ एंबुलडेनिया, काविशा अंजुला।
1 स्टेडियम में 5 टीमें खेलेंगी सभी 23 मैच
लंका प्रीमियर लीग यानी एलपीएल में 5 टीमें कोलंबो किंग्स, गाले ग्लैडिएटर्स, जाफना स्टैलियंस, दांबुला वाइकिंग और कैंडी टस्कर्स हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट के 2 सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले मिलाकर कुल 23 मैच होंगे। हंबनटोटा के महिंद्रा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सभी मैच खेले जाएंगे। फाइनल मैच 16 दिसंबर को खेला जाएगा।
इस चैनल्स और मोबाइल एप पर देखें लाइव मैच
एलपीएल का पहला मैच कोलंबो किंग्स और कैंडी टस्कर्स के बीच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। भारतीय दर्शक टीवी पर मैच का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकेंगे। सोनी सिक्स और सोनी एचडी पर लाइव मैच देखे जा सकते हैं। दर्शक मैच का ऑनलाइन मजा सोनी नेटवर्क के स्ट्रीमिंग एप सोनी लिव Sony Liv पर उठा सकेंगे।…NEXT
ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा इस साल मैच नहीं खेल पाएंगे
लंका प्रीमियर लीग में खेलेंगे रिटायर इंडियन प्लेयर
अभिनेता सोहैल खान की टीम से क्रिस गेल बाहर
10 बल्लेबाज जिन्हें फुटबॉल की तरह दिखी बॉल और जड़े दोहरे शतक
5 बल्लेबाज जिनके इशारों ने लूट ली महफिल, जड़ेजा और हार्दिक छाए
Read Comments