आईपीएल का 13वां सीजन जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है हर मैच का रोमांच नई सीमाओं को पार कर रहा है। मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवेन पंजाब के बीच खेले गए मैच ने दर्शकों की सांसें थाम दीं। इस मैच को दो सुपर ओवर के बाद किंग्स इलेवेन ने अपने नाम कर लिया। कप्तान केएल राहुल शानदार प्रदर्शन करते हुए इस आईपीएल में 5 उपलब्धियां हासिल करने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं।
टीम रैंकिंग में किंग्स इलेवेन की लंबी छलांग
आईपीएल के 36वें मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल बदलाव हुआ। किंग्स इलेवेन से हारने के बाद मुंबई इंडियंस का दूसरे से पहले नंबर पर काबिज होने का ख्वाब कुछ वक्त के लिए थम गया, वहीं किंग्स इलेवेन ने टूर्नामेंट में बने रहने की अपनी उम्मीदों को पंख दे दिए। इस मैच के बाद सर्वाधिक 14 प्वाइंट्स के साथ दिल्ली कैपिटल्स नंबर वन पर बरकरार रहने में कामयाब रही है। हालांकि, इस मैच से मुंबई दूसरे स्थान पर ही रही जबकि पंजाब ने छलांग मारते हुए छठे स्थान पर पहुंच गई।
सबसे ज्यादा समय तक ऑरेंज कैप
केएल राहुल ने इस सीजन में एक के बाद एक उपलब्धियां अपने नाम की हैं। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा समय तक ऑरेंज कैप रखने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। केएल ने टूर्नामेंट में सबसे पहले 500 रन बनाने का कीर्तिमान बनाया है। इसके साथ ही केएल राहुल टॉप 5 बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर काबिज हैं।
सबसे पहले 500 रनों का आंकड़ा छुआ
किंग्स इलेवेन पंजाब के कप्तान केएल राहुल इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते कप्तान बन गए हैं। उन्होंने 9 मैचों में सबसे ज्यादा 525 रन बनाए हैं। केएल राहुल शुरुआत से ही नंबर वन की पोजीशन पर बरकरार हैं। वह सिर्फ एक बार मयंक अग्रवाल से पीछे हुए थे, लेकिन अगले ही मैच में फिर से नंबर वन बन गए थे। बल्लेबाज हैं।
हाईएस्ट स्कोर बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज
इस टूर्नामेंट में केएल राहुल का बल्ले ने जमकर रन उगले हैं। केएल राहुल व्यक्तिगत हाईएस्ट स्कोर बनाने में भी सभी बल्लेबाजों से आगे चल रहे हैं। केएल ने एक मैच में नाबाद 132 रन इस टूर्नामेंट का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। केएल राहुल एक शतक ठोक कर इस मामले में भी नंबर वन बने हुए हैं।
सबसे ज्यादा पचासे और चौके
केएल राहुल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा पचासे ठोकने वाले बल्लेबाज भी हैं। वह अब तक 9 मैचों में 5 पचासे लगा चुके हैं। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चौके जड़ने का रिकॉर्ड भी केएल के पास ही है। केएल राहुल ने अब तक सर्वाधिक 45 चौके लगाए हैं और चौकों के पचासे से मात्र 5 चौके दूर हैं।
बॉल को सबसे ज्यादा बाउंड्री पार भेजा
केएल राहुल सबसे ज्यादा चौके जड़ने के साथ ही इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार गेंद को बाउंड्री लाइन के पार भेजने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। केएल राहुल के खाते में सबसे ज्यादा 63 बाउंड्री हैं। किंग्स इलेवेन के कप्तान ने अब तक 45 चौके और 18 छक्के ठोके हैं। सर्वाधिक छक्के जड़ने में वह मात्र 1 छक्के से पीछे हैं।
Oh yes, the past can hurt. But from the way I see it, you can either run from it or learn from it❤️🦁#SaddaPunjab #IPL2020 #KXIP #MIvKXIP pic.twitter.com/7htzAMhiYa
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) October 18, 2020
Read More : धोनी के डाई हार्ड फैन ने CSK के कलर में रंग दिया घर
नंबर वन की कुर्सी पर कुंडली मारकर बैठे दो खिलाड़ी
टी20 क्रिकेट की क्वीन हैं ये दो खिलाड़ी
बैट को मोडीफाइ करते हैं नितीश राणा
Read Comments