भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच दो दिन बाद से शुरू होने जा रहा है। मैच से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। स्टार बल्लेबाज केएल राहुल चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनसे पहले 3 भारतीय चोटिल हो चुके हैं जिनमें से सिर्फ जड़ेजा की वापसी हो पाई है। तीसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों में कई बदलाव देखने को मिलने वाले हैं।
नेट प्रैक्टिस में घायल हुए केएल राहुल
आस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जनवरी से तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले भारत के केएल राहुल टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई के मुताबिक नेट प्रैक्टिस के दौरान केएल राहुल बायीं कलाई में चोट लग गई थी। इस वजह से उन्हें करीब सप्ताह भर तक मेडिकल निगरानी में रहना होगा। केएल राहुल अब आने वाले दोनों टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। केएल से पहले जड़ेजा, शमी और उमेश यादव चोटिल हो चुके हैं। सिर्फ जड़ेजा वापसी करने में कामयाब रहे हैं।
रोहित और नटराजन की होगी एंट्री
टीम इंडिया तीसरे टेस्ट में जो बदलाव करने वाली है उनमें रोहित शर्मा की वापसी और टी नटराजन का डेब्यू है। चोट से रिकवर होकर आस्ट्रेलिया पहुंचे रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट मैच में खेलते दिखाई देंगे। क्वरेंटाइन नियमों के चलते वह दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। रोहित को बीते नवंबर आईपीएल में खेलते देखा गया था। युवा गेंदबाज टी नटराजन को तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवेन में मौका मिल सकता है। वह इस मैच से डेब्यू करने वाले हैं।
वार्नर और पुकोवस्की करेंगे वापसी
तीसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलियाई टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इनमें सलामी जोड़ी डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की की वापसी देखने को मिल सकती है। ये दोनों स्टार बल्लेबाज तीसरे टेस्ट मैच में खेलते दिखाई दे सकते हैं। डेविड वॉर्नर टेस्ट श्रंखला के पहले चोटिल हुए थे, जबकि विल पुकोवस्की टेस्ट मैच में घायल हुए थे। गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोट से रिकवर होकर पहले ही वापसी कर चुके हैं।
चोट से जूझ रहे दोनों टीम के कई खिलाड़ी
भारत और आस्ट्रेलियाई टीम के कई दिग्गज क्रिकेटर चोट की वजह से श्रंखला से बाहर हो चुके हैं। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहले टेस्ट मैच में और उमेश यादव दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए। वहीं, आस्ट्रेलियाई के मार्कस स्टॉयनिस, ऑस्टन अगर, मॉइजेज हेनरिक्स, जैकसन बर्ड, हैरी कॉनवे चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं।…NEXT
ये भी पढ़ें : बैन के बाद सफल वापसी कर चुके हैं ये 7 खिलाड़ी
टेस्ट शतक जड़ने में इन 5 बल्लेबाजों को लगे हजारों दिन
धोनी को दशक का सबसे बड़ा क्रिकेट सम्मान मिलने के पीछे की कहानी
Read Comments