आईपीएल 2021 सीजन के लिए 18 फरवरी यानी आज प्लेयर्स को खरीदने के लिए बोली लगनी शुरू होगी। इस साल के सबसे युवा और सबसे उम्रदराज क्रिकेटर पर भी बोली लगने जा रही है। सबसे युवा क्रिकेटर्स की सूची में शामिल दो क्रिकेटर में से एक भारत से है और एक अफगानिस्तान से। वहीं, बोली लगने के लिए तैयार सबसे उम्रदराज क्रिकेटर भारत से है।
ऑक्शन लिस्ट में 292 प्लेयर्स
दुनियाभर में सबसे महंगी क्रिकेट लीग का दर्जा हासिल करने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के शुभारंभ में कुछ दिन शेष हैं। 18 फरवरी को होने वाली ऑक्शन के लिए 292 प्लेयर्स की लिस्ट जारी की गई है। ऑक्शन में शामिल होने के लिए दुनियाभर के 1114 क्रिकेटर्स रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 292 क्रिकेटर्स की सूची बीसीसीआई ने जारी की है। क्रिकेटर्स की बेस प्राइस 20 लाख से शुरू होकर 2 करोड़ तक रखी गई है।
ये है सबसे युवा क्रिकेटर
आईपीएल 2021 ऑक्शन में शामिल होने वाला सबसे युवा क्रिकेटर अफगानिस्तान से है। अफगानिस्तान टीम के लिए 2019 में अंडर 19 वर्ल्ड कप खेल चुके स्पिनर नूर अहमद इस आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने वाले सबसे युवा क्रिकेटर हैं। नूर अहमद की उम्र 16 साल 46 दिन है। नूर अहमद बिगबैग लीग 2020-21 सीजन में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेल चुके हैं।
ये है सबसे उम्रदराज क्रिकेटर
सौराष्ट्र टीम के लिए डॉमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले नयन दोषी इस साल आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर हैं। नयन दोषी की उम्र 42 साल 135 दिन है। स्पिनर नयन दोषी के पिता दिलीप दोषी भी क्रिकेटर थे। नयन डॉमेस्टिक और लीग क्रिकेट में 70 प्रथम श्रेणी, 74 लिस्ट ए और 52 टी20 मैच खेल चुके हैं।
लिस्ट में ये प्लेयर्स की शामिल
सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी से चर्चा में आए नागालैंड के लेग स्पिनर ख्रीवित्सो केन्जे आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने वाले दूसरे सबसे युवा क्रिकेटर हैं। केन्जे की उम्र 16 साल और 347 दिन है। इसी तरह 40 साल 230 दिन की उम्र पार कर चुके हरभजन सिंह इस ऑक्शन में शामिल होने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज क्रिकेटर हैं।…NEXT
ये भी पढ़ें : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाएंगे 12 मैच, देखें शिड्यूल
38 टीमों के बीच क्रिकेट का ‘महायुद्ध’अगले सप्ताह से
धोनी से लेकर बिंद्रा तक कोई कर्नल तो कोई बड़ा अफसर
नए कोच के साथ दिखाई देंगे आरसीबी और मुंबई के खिलाड़ी
टॉप 10 टेस्ट बल्लेबाजों-गेंदबाजों की रैंकिंग बदली, जो रूट टॉप 3 में,
Read Comments