आईपीएल की शुरुआत से ही एक ही टीम के दो बल्लेबाज एक दूसरे से आगे निकलने के लिए रेस कर रहे हैं। ये दोनों खिलाड़ी लीग के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं, लीग के 32वें मुकाबले को जीतने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स KKR की टीम नए कप्तान के साथ मैदान पर उतर रही है।
नंबर वन पर काबिज होना चाहेगी MI
आईपीएल के 31 मुकाबलों के बाद प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ नंबर वन पोजीशन पर दिल्ली कैपिटल्स काबिज है। लीग का 32वां मुकाबला MI और KKR के बीच शेख जायद स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमें मुकाबले को जीतकर बेहतर रैंक पाना चाहती हैं। MI मैच जीतकर नंबर वन पर पहुंचेगी, जबकि KKR जीत हासिल कर दो नंबर पर काबिज होना चाहेगी।
एक ही टीम के दो बल्लेबाज टॉप पर
आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाकर एक ही टीम के दो बल्लेबाज टॉप पर काबिज हैं। ये दोनों खिलाड़ी हैं KXIP के कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल। केएल ने 8 मैचों में 448 रन बनाकर लीग के नंबर वन बल्लेबाज हैं। जबकि, उनके जोड़ीदार मयंक अग्रवाल 8 मैचों में 382 रन ठोकर दूसरे नंबर पर काबिज हैं। खास बात ये है कि इन्हीं दोनों बल्लेबाजों ने अब तक इस लीग में शतक जड़े हैं और सबसे ज्यादा बाउंड्री भी।
रबाडा कैप नहीं छोड़ रहा ये गेंदबाज
लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों में MI और KKR का एक भी गेंदबाज नहीं है। दोनों टीमों के गेंदबाजों के पास टॉप पर पहुंचने का मौका है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले गेंदबाज कगीसो रबाडा 8 मैचों में सबसे ज्यादा 18 विकेट लेकर नंबर वन गेंदबाज बने हुए हैं। गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर 12 विकेट लेकर राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर हैं।
नए कप्तान के साथ KKR
MI और KKR बीच 16 अक्टूबर को होने वाले मैच को जीतने के लिए KKR ने अपनी रणनीति बदलते हुए अपना कप्तान भी बदल दिया है। इस मैच में दिनेश कार्तिक की जगह इयॉन मोर्गन कप्तानी करते दिखाई देंगे। जबकि, MI इस मैच को जीतकर दिल्ली के हाथों खोई अपनी नंबर वन की कुर्सी दोबारा हासिल करना चाहेगी। अगर MI जीतती है तो नंबर वन पर जाएगी नहीं तो नंबर तीन पर। KKR जीतती है तो नंबर दो पर जाएगी नहीं तो जहां है वहीं बनी रहेगी।…NEXT
Read More : धोनी के डाई हार्ड फैन ने CSK के कलर में रंग दिया घर
नंबर वन की कुर्सी पर कुंडली मारकर बैठे दो खिलाड़ी
टी20 क्रिकेट की क्वीन हैं ये दो खिलाड़ी
बैट को मोडीफाइ करते हैं नितीश राणा
Read Comments