इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें संस्करण की शुरुआत में अब बस 8 दिन शेष बचे हैं। नवें दिन आईपीएल का शुभारंभ डिफेंडिंग चैंपियन और खिताब के लिए तरस रही आरसीबी के बीच होगा। इस बार आईपीएल में 2 नए कप्तान देखने को मिलने वाले हैं और 3 टीमें अपने खिताबी सूखे को खत्म करने के इरादे से मैदान में आ रही हैं। ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी रोमांच की हद पार करने वाले मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं।
11 दिन खेले जाएंगे 2-2 मुकाबले
आईपीएल 2021 पूरे 52 दिन तक चलेगा और फाइनल के साथ 30 मई को खत्म होगा। 11 दिन डबल हेडर होगा यानी एक दिन में 2 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के सभी मैच चेन्नई, अहमदाबाद, बैंगलुरू, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंगे। पहला क्वाालीफायर 25 मई को और दूसरा 28 मई को होगा। एलीमिनेटर मैच 26 मई को होगा और फाइनल मुकाबला 30 मैई को खेला जाएगा। ये चारों मैच अहमदाबाद में होंगे।
नए कप्तान के साथ उतर रहीं 2 टीमें
आईपीएल में शामिल कुल 8 में से 2 टीमों ने नए कप्तानों को टीम की कमान सौंपी है। राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान स्टीव स्मिथ को रिलीज कर दिया था। इसके बाद इस सीजन में संजू सैमसन राजस्थान की कप्तानी करेंगे। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर रहेंगे। ऐसे में रिषभ पंत को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। बाकी 6 टीमों की कमान पिछले सीजन में रहे कप्तानों के हाथों में ही रहेगी।
पहला खिताब हासिल करना चाहेंगी 3 टीमें
अब तक एक बार भी आईपीएल खिताब हासिल नहीं कर सकीं 3 टीमों की निगाहें खिताबी सूखे को खत्म करने पर हैं। रिषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स, विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और केएल राहुल की पंजाब किंग्स एक भी खिताब नहीं जीत सकी है। जबकि, मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 5 खिताब, चेन्नई ने 3, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद 1-1 खिताब हासिल कर चुके हैं।
ऐसे देखें लाइव और ऑनलाइन मैच
आईपीएल के सभी मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इसके अलावा सभी मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। आईपीएल के डबल हेडर मैचों में पहला दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा, जबकि शाम का मैच 7.30 बजे से शुरू होंगे। मैच का टॉस खेल शुरू होने से 30 मिनट पहले होगा।…NEXT
ये भी पढ़ें : IPL 2021: 6 शहरों में 52 दिन तक 60 मैच, 11 दिन डबल हेडर, शिड्यूल देखें
3 महीने में 15 क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव, सचिन भी शामिल
आखिरी वनडे में सचिन ने जड़ी थी फिफ्टी, 9 साल बाद भी फॉर्म बरकरार
मां ने कहा बैडमिंटन खेलो तो साइना ने उठाया रैकेट और बनीं नंबर 1 प्लेयर
फिक्सिंग में दो पर बैन लगा, भारत के दिग्गज भी आ चुके लपेटे में
IPL Auction 2021: सबसे महंगे बिके ये 8 खिलाड़ी
Read Comments