आईपीएल 2021 के सीजन की शुरुआत होने में कुछ वक्त ही बचा है, क्योंकि 18 फरवरी से शुरू होने वाली ऑक्शन खत्म होने के बाद टूर्नामेंट का शिड्यूल अनाउंस किया जा सकता है। पिछले सीजंस में विरोधी टीमों के लिए सबसे बड़ा खतरा रहे 4 दिग्गज क्रिकेटर इस सीजन में खेलते नहीं दिखेंगे। वहीं, 7 साल के बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले श्रीसंत भी इस साल आईपीएल नहीं खेल पाएंगे।
292 प्लेयर्स को ऑक्शन लिस्ट में जगह
दुनियाभर में सबसे महंगी क्रिकेट लीग का दर्जा हासिल करने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के शुभारंभ में कुछ दिन शेष हैं। 18 फरवरी को ऑक्शन के 292 प्लेयर्स की लिस्ट जारी की गई है। ऑक्शन में शामिल होने के लिए दुनियाभर के 1114 क्रिकेटर्स रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 292 क्रिकेटर्स की सूची बीसीसीआई ने जारी की है।
श्रीसंत इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे
एस श्रीसंत ने भी आईपीएल ऑक्शन के लिए रजिस्टर किया था। उन्हें अपनी बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखी थी। लेकिन, बीसीसीआई ने उन्हें ऑक्शन में शामिल होने की अनुमति नहीं दी है। क्योंकि, ऑक्शन के लिए जारी 292 क्रिकेटर्स की सूची में श्रीसंत का नाम नहीं है। श्रीसंत ने जनवरी में खत्म हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से क्रिकेट में वापसी की थी।
7 साल बाद लौटे श्रीसंत ने कहा- हार नहीं मानूंगा
श्रीसंत पर 2013 में कथित स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे, जिसके बाद से वह क्रिकेट से बाहर थे। 7 साल बाद 2021 में वह क्रिकेट में वापसी करने में कामयाब हुए, लेकिन आईपीएल के इस सीजन में उनके खेलने का सपना पूरा नहीं हो पाएगा। इस पर श्रीसंत ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह निराश जरूर हैं पर कभी हार नहीं मानेंगे।
मलिंगा समेत ये 4 खिलाड़ी आईपीएल नहीं खेलेंगे
आईपीएल में अपने प्रदर्शन से दर्शकों के होश उड़ाने वाले लसिथ मलिंगा, शेन वॉटसन, पार्थिव पटेल और डेल स्टेन 2021 में होने वाले सीजन में नहीं दिखेंगे। सीएसके के शेन वॉटसन ने पिछले सीजन में रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। मुंबई इंडियंस के लसिथ मलिंगा ने भी फ्रेंचाइज क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। आरसीबी के पार्थिव पटेल भी सन्यास ले चुके हैं। वहीं, आरसीबी के डेल स्टेन इस सीजन में उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में इन क्रिकेटर्स को दर्शक अब आईपीएल खेलते नहीं देख पाएंगे।…NEXT
ये भी पढ़ें : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाएंगे 12 मैच, देखें शिड्यूल
38 टीमों के बीच क्रिकेट का ‘महायुद्ध’अगले सप्ताह से
धोनी से लेकर बिंद्रा तक कोई कर्नल तो कोई बड़ा अफसर
नए कोच के साथ दिखाई देंगे आरसीबी और मुंबई के खिलाड़ी
टॉप 10 टेस्ट बल्लेबाजों-गेंदबाजों की रैंकिंग बदली, जो रूट टॉप 3 में,
क्रिस गेल की आंधी में उड़े गेंदबाज, 12 बॉल में 50 रन ठोके
Read Comments