आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाकर नंबर वन पोजीशन पाने वाले किंग्स इलेवेन पंजाब के कप्तान केएल राहुल को चुनौती देने के लिए दिल्ली कैपिटल्स का सलामी बल्लेबाज रेस में आ गया है। इस बल्लेबाज ने कुछ मामलों में केएल राहुल को पीछे भी छोड़ दिया है। अब केएल राहुल की नंबर वन की कुर्सी समेत ऑरेंज कैप भी खतरे में है।
केएल को चुनौती देने आए शिखर धवन
38 मैच के बाद आईपीएल के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में केएल राहुल नंबर वन पर बने हुए हैं। लेकिन इस सूची में एक नए बल्लेबाज की एंट्री हुई है। यह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हैं। धवन ने पिछले दो मैचों में लगातार दो शतक जड़कर इस सूची में 465 रन बनाकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए।
केएल राहुल की नंबर वन की कुर्सी खतरे में
शिखर धवन ने अपनी दो दमदार पारियों की बदौलत केएल राहुल के सामने नंबर वन की दावेदारी पेश कर दी है। जबकि, कुछ मामलों में शिखर धवन केएल से आगे भी निकल गए हैं। सबसे ज्यादा चौके जड़ने में धवन ने केएल को पीछे छोड़ दिया है। शिखर धवन ने अब तक सर्वाधिक 51 चौके जड़े हैं, जबकि केएल राहुल ने 46 चौके जड़ पाए हैं।
इस सीजन के शतकवीर बने शिखर धवन
शिखर धवन ने सबसे ज्यादा बाउंड्री जड़ने के मामले में भी टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। सबसे ज्यादा बाउंड्री 65 केएल राहुल ने जड़ी हैं, जबकि धवन ने कुल 61 बार बॉल को बाउंड्री पार भेजा है। सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में धवन दो शतकों के साथ नंबर वन हो गए हैं। केएल राहुल 1 शतक के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
आज का मैच KKR vs RCB
21 अक्टूबर को आईपीएल का 39वां मैच केकेआर और आरसीबी के बीच शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच तय करेगा कि आरसीबी नंबर वन टीम बनेगी या केकेआर से पीछे हो जाएगी। केकेआर ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सुपरओवर में जीत हासिल की थी। जबकि, आरसीबी ने पिछला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलकर जीता था। दोनों ही टीमें उत्साह से भरी हुई हैं। ऐसे में दर्शकों रोमांचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है।…NEXT
Abu Dhabi will play host to Match 39 of #Dream11IPL as #KKR will square off against #RCB
Preview by @ameyatilak https://t.co/8v4XKEhT2g #Dream11IPL pic.twitter.com/T8k1cevRTr
— IndianPremierLeague (@IPL) October 21, 2020
Read More : केएल राहुल के नाम IPL 5 की खास उपलब्धियां दर्ज
धोनी के डाई हार्ड फैन ने CSK के कलर में रंग दिया घर
नंबर वन की कुर्सी पर कुंडली मारकर बैठे दो खिलाड़ी
टी20 क्रिकेट की क्वीन हैं ये दो खिलाड़ी
Read Comments