आईपीएल के आधे मुकाबले निपट चुके हैं। सभी टीमें अपने 7—7 मुकाबले खेल चुकी हैं। इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले दो खिलाड़ियों ने नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। आईपीएल के हर मैच में टेबल चेंज हो जाती है लेकिन यह दोनों खिलाड़ी कई मैचों से नंबर वन बने हुए हैं। ये दोनों खिलाड़ी हैं बल्लेबाज केएल राहुल और गेंदबाज कगीसो रबाडा।
दिल्ली ने टॉप प्लेस से मुंबई को हटाया
आईपीएल के 30 मुकाबलों के बाद प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर पहुंच गई है, जबकि कई मैचों से इस पोजीशन पर कब्जा रखने वाली मुंबई अब 10 के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई है। 15 अक्टूबर को होने वाला 31वां मुकाबला तीसरे नंबर की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और मात्र एक मैच जीतने वाली टीम किंग्स इलेवेन पंजाब के बीच होने वाला है।
ऑरेंज कैप पर KXIP के कप्तान का कब्जा
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाकर केएल राहुल शुरुआत से ही नंबर वन की कुर्सी पर काबिज हैं। उनके पास मौजूद ऑरेंज कैप दूसरी टीम का कोई बल्लेबाज नहीं ले सका है। कुछ वक्त के लिए मयंक अग्रवाल केएल राहुल से आगे निकले थे, लेकिन केएल दोबारा नंबर वन पर काबिज हो गए। केएल राहुल ने 7 मैचों में 387 रन बना चुके हैं।
कई मैचों से रबाडा के पास है पर्पल कैप
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा आईपीएल के शीर्ष गेंदबाजों की सूची में नंबर पर काबिज हैं। पर्पल कैप उन्होंने मोहम्मद शमी से छीनी थी। रबाडा 8 मैचों में सबसे ज्यादा 18 विकेट ले चुके हैं। गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर 12 विकेट लेकर राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर हैं।
RCB और KXIP में कड़ी टक्कर
आईपीएल के 31वें मैच आरसीबी और किंग्स इलेवेन पंजाब के बीच टक्कर होने वाली है। आरसीबी यह मैच जीतकर 12 अंक हासिल कर टॉप पर पहुंचने के इरादे से खेलने उतरेगी, जबकि किंग्स इलेवेन पंजाब यह मैच जीतकर अपना मनोबल जरूर बढ़ाना चाहेगी। हालांकि, टीम टेबल में वह अंतिम स्थान पर ही रहेगी। आरसीबी के युजवेंद्र चहल इस मैच में अगर 3 विकेट हासिल करते हैं तो दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। इसी तरह किंग्स के मयंक अग्रवाल अच्छी पारी खेलकर अपने कप्तान केएल राहुल से आगे निकल सकते हैं।…NEXT
Hello and welcome to Match 31 of #Dream11IPL where #RCB will take on #KXIP.
Who are you rooting for?#RCBvKXIP pic.twitter.com/4NuLop5AJk
— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2020
Read More : बैट को मोडीफाइ करते हैं नितीश राणा
केकेआर के नाम एक भी कैच नहीं छोड़ने का रिकॉर्ड
आईपीएल से बाहर हुए भुवनेश्वर कुमार और अमित मिश्रा
Read Comments