भारतीय टीम ने बीते दिन आस्ट्रेलिया को उसकी ही जमीन पर टेस्ट सिरीज में करारी शिकस्त देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करने में डेब्यूटेंट और लंबे समय से वापसी का इंतजार कर रहे प्लेयर्स ने अहम भूमिका निभाई। इनको इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 18 सदस्यीय टीम में जगह दी गई। वहीं, रविंद्र जड़ेजा समेत कई प्लेयर्स को आराम दिया गया है। इसके अलावा 10 नए प्लेयर्स को नई भूमिका देकर अतिरिक्त स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
आस्ट्रेलिया में डेब्यू करने वाले 4 प्लेयर्स को मौका
इंग्लैंड टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अगले महीने भारत दौरे पर आ रही है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले डेब्यूटेंट खिलाडि़यों को जगह मिली है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल, गेंदबाज मोहम्मद सिराज, ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को इंग्लैंड के खिलाफ टीम में शामिल किया गया है। नवदीप सैनी, टी नटराजन को जगह नहीं मिली है।
परफार्मेंस के बलबूते पर लंबे समय बाद वापसी
लंबे समय से मौके का इंतजाार करने वाले खिलाडि़यों ने आस्ट्रेलिया दौरे में कमाल किया। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। इनमें विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत, गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के नाम हैं। शार्दुल ठाकुर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने के बाद से वापसी का इंतजार कर रहे थे। रिद्धमान साहा की अनुपस्थिति में लंबे समय बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ रिषभ पंत को मौका मिला था।
टीम में वापस लौटे ये दिग्गज क्रिकेटर
छुट्टी पर चल रहे विराट कोहली टीम में लौट आए हैं। इसके अलावा लंबे समय से चोट से जूझ रहे दिग्गज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी टीम स्क्वॉड में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। आस्ट्रेलिया दौरे में चोटिल हुए बल्लेबाज केएल राहुल, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह को टीम में जगह मिली है। जबकि, बल्लेबाज हनुमा विहारी, रविंद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव को चोट की वजह से टीम में शामिल नहीं किया गया है।
अलग भूमिका में होंगे ये 10 नए क्रिकेटर्स
चयनकर्ताओं ने 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड के सााथ 10 युवा खिलाडि़यों को भी शामिल किया है। 5 खिलाडि़यों को स्टैंडबॉय पर रखा जाएगा, जबकि 5 गेंदबाजों को बतौर नेट बॉलर चुना गया है। अंकित राजपूत, आवेश खान, संदीप वरियर, कृष्णप्पा गौतम और सौरभ कुमार नेट बॉलर की भूमिका में होंगे। वहीं, केएस भरत, अभिमन्यु ईश्वरन, शाहबाज नदीम, राहुल चहर और प्रियांक पांचाल को स्टैंडबॉय पर रखा जाएगा।…NEXT
The Committee also picked five net bowlers and five players as standbys.
Net Bowlers: Ankit Rajpoot, Avesh Khan, Sandeep Warrier, Krishnappa Gowtham, Saurabh Kumar
Standby players: K S Bharat, Abhimanyu Easwaran, Shahbaz Nadeem, Rahul Chahar, Priyank Panchal#INDvENG
— BCCI (@BCCI) January 19, 2021
ये भी पढ़ें : टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर बीसीसीआई ने खोला खजाना
‘मिनी आईपीएल’ के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज बने अजहरुद्दीन
टेस्ट रैंकिंग में अश्विन और बुमराह को नुकसान
Read Comments