टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच के साथ तीसरे मुकाबले में कई रिकॉर्ड टूट सकते हैं। आज के मैच में स्पिनर कुलदीप यादव तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव से आगे निकल सकते हैं। तो इस सीरीज में शिखर धवन को कीर्तिमान बनाने के लिए मात्र 90 रनों की जरूरत है जबकि रोहित शर्मा को विश्व का तीसरा शतकधारी बनने के लिए एक शतक की जरूरत है।
दो गेंदबाजों से आगे निकल सकते हैं कुलदीप
वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 मार्च को हो रहा है। इस मैच में कुलदीप यादव को जसप्रीत बुमराह से आगे निकलने के लिए 4 विकेट और बराबरी के लिए 3 विकेट की जरूरत है। दरअसल, वनडे में कुलदीप यादव 61 मैचों में 105 विकेट हासिल कर चुके हैं। जबकि, जसप्रीत बुमराह 67 मैचों में 108 विकेट हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा कुलदीप उमेश यादव के 106 विकेट से भी आगे निकल सकते हैं। आज के मैच में कुलदीप ये दोनों कारनामे कर सकते हैं।
दो कारनामे कर सकते हैं धवन
धुआंधार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को डेविड वॉर्नर और मार्क वॉ की 18 सेुंचरी की बराबरी के लिए मात्र 1 शतक की जरूरत है। जबकि, करियर के 6000 रन पूरे करने के लिए शिखर को सिर्फ 90 रनों की जरूरत है। 6 हजार रन पूरे होते ही वह ऐसा करने वाले 10वें भारतीय बन जाएंगे। शिखर धवन ये कीर्तिमान बनाने के लिए तीसरे वनडे तक इंतजार करना होगा।
रोहित शर्मा को एक शतक की दरकार
रोहित शर्मा वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय हैं। रोहित शर्मा के नाम 29 शतक हैं और उनसे आगे सचिन और कोहली और ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। रोहित शर्मा से आगे 30 शतक के साथ पोंटिंग हैं। पोंटिंग की बराबरी के लिए रोहित को एक सेंचुरी की जरूरत है। तीसरे वनडे में रोहित यह कारनामा कर सकते हैं।…NEXT
ये भी पढ़ें : ऑडियंस के लिए फिर से बंद रहेंगे स्टेडियम के दरवाजे
फिक्सिंग में दो खिलाड़ी प्रतिबंधित, भारत के दिग्गज भी आ चुके लपेटे में
भारत और इंग्लैंड सीरीज का पूरा शिड्यूल यहां देखें
Read Comments