आईपीएल के बाद क्रिकेट फैंस ऑस्ट्रेलिया सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मुंबई इंडियंस को लगातार आईपीएल खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा के फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है। दरअसल, रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा इस साल अंतराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाएंगे। क्योंकि, दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। अगले दो टेस्ट वह खेल पाएंगे या नहीं यह उनकी फिटनेस पर निर्भर करने वाला है।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खेले जाने हैं 10 मैच
ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज के तहत कुल 10 मैच खेलने वाला है। 27 नवंबर को पहले वनडे मैच के साथ शुरू होने वाला यह दौरा आखिरी टेस्ट मैच के साथ अगले साल यानी जनवरी 2021 में खत्म होगा। तीनों सीरीज के लिए अलग अलग टीमों का ऐलान भी हो चुका है।
शुरुआती दो टेस्ट मैच से बाहर हुए रोहित
चोटिल होने के कारण रोहित शर्मा को वनडे और टी20 और टेस्ट टीम से बाहर रखा गया था। रोहित शर्मा इन दिनों मेडिकल निगरानी में नेशनल क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस कर रहे हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार फिटनेस की वजह से रोहित शर्मा आस्ट्रेलिया के साथ होने वाली 4 मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। जबकि, बाकी दो मैच में खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करने वाला है।
ईशांत भी दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे
रोहित शर्मा की तरह तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी मेडिकल निगरानी में नेशनल क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस कर रहे हैं। ईशांत शर्मा की फिटनेस भी संशय में है। ऐसे में वह भी शुरुआती दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बाकी बचे दो मैचों में खेलना उनकी सेहत पर निर्भर करेगा। रोहित और ईशांत के दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाने से उनके प्रशंसकों में थोड़ी निराशा जरूर है।
अगले साल तीसरे टेस्ट में खेलने की संभावना
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर को पहले टेस्ट के साथ एडिलेड में होगा। दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। इन दोनों मैचों में ईशांत और रोहित शर्मा नहीं खेल पाएंगे। इसके बाद तीसरा टेस्ट 7 जनवरी 2021 को सिडनी में और आखिरी यानी चौथा टेस्ट 15 जनवरी को ब्रिसबेन में खेला जाएगा। इन दोनों मैचों में भी दोनों खिलाड़ियों के खेलने को लेकर कोई साफ संकेत नहीं है। उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों खिलाड़ी तब तक फिट हो जाएंगे और आस्ट्रेलिया में भारतीय टीम को ज्वाइन कर लेंगे।…NEXT
ये भी पढ़ें : लंका प्रीमियर लीग में खेलेंगे रिटायर इंडियन प्लेयर
अभिनेता सोहैल खान की टीम से क्रिस गेल बाहर
10 बल्लेबाज जिन्हें फुटबॉल की तरह दिखी बॉल और जड़े दोहरे शतक
5 बल्लेबाज जिनके इशारों ने लूट ली महफिल, जड़ेजा और हार्दिक छाए
Read Comments