भारत और आस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ब्रिसबेन में खेला जा रहा है। करियर का दूसरा टेस्ट खेल रहे गेंदबाज मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के शिकंजे में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फंसे रहे। दोनों इनिंग में इन दोनों गेंदबाजों ने विपक्षी बल्लबाजों को उबरने नहीं दिया। इस मैच में सिराज जहीर खान की बराबरी करने वाले गेंदबाज बने तो शार्दुल ठाकुर ने भी खास उपलब्धि हासिल की।
कम अनुभव के साथ उतरे गेंदबाजों का कमाल
सीरीज के चौथे यानी डिसाइडर मैच को जो भी जीतेगा उसका सीरीज पर कब्जा हो जाएगा। पहला और दूसरा टेस्ट जीतकर दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं जबकि तीसरा टेस्ट ड्रा हो गया था। आखिरी मैच में भारतीय टीम कम अनुभव वाले गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतरी है। मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी करियर का दूसरा टेस्ट खेल रहे हैं, जबकि, टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर डेब्यू टेस्ट खेल रहे हैं। इन कम अनुभव वाले गेंदबाजों ने कमाल कर दिया है। दूसरी इनिंग में आस्ट्रेलिया को 336 पर ऑलआउट कर दिया है और एक दिन का खेल बाकी है। अब कमाल करने की बारी भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाजों की है।
आखिरी टेस्ट में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर डाले
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपने करियर का दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उन्हें कप्तान रहाणे ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू कराया था। सिराज ने चौथे टेस्ट मैच की पहली इनिंग में सभी गेंदबाजों से ज्यादा कुल 10 मेडल ओवर डाले थे। सिराज ने दोनों पारी में कुल 47 ओवर में 15 ओवर मेडन डाले। दोनों पारी में वह सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।
जहीर खान की बराबरी पर पहुंचे सिराज
मोहम्मद सिराज ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 1 विकेट हासिल किया था, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी और सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किए। ब्रिसबेन में सिराज ने अपने करियर के दूसरे टेस्ट में ही एक पारी में 5 विकेट हासिल करने का कीर्तिमान बनाया। सिराज से पहले 2003 में ब्रिसबेन के मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में 5 विकेट जहीर खान हासिल कर चुके हैं। इस तरह सिराज ने जहीर खान की बराबरी कर ली है।
चौथे टेस्ट में शार्दुल के नाम सबसे ज्यादा विकेट
शार्दुल ठाकुर भी सिराज की तरह अपने करियर का दूसरा टेस्ट मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहे हैं। शार्दुल ने टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में डेब्यू किया था। आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे मैच में शार्दुल के नाम सबसे ज्यादा विकेट हो चुके हैं। शार्दुल ठाकुर ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में 3 विकेट चटकाए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 4 विकेट हासिल किए। इस तरह वह चौथे टेस्ट में सबसे ज्यादा 7 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बने हैं। इसके अलावा वह करियर के दूसरे टेस्ट ही एक पारी में 4 विकेट हासिल करने का कीर्तिमान भी बनाया है।…NEXT
ये भी पढ़ें : टेस्ट रैंकिंग में अश्विन और बुमराह को नुकसान
7 साल बाद श्रीसंत की सफल वापसी
छक्कों का शतक रोहित शर्मा के नाम, गिल को मिली ये उपलब्धि
Read Comments