ऑस्ट्रेलिया के साथ सिडनी में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर हो गया। इसके साथ ही अजिंक्या रहाणे कोई भी मैच नहीं हारने वाले टेस्ट कप्तान बन गए हैं। चोट लगने के बाद भी बल्लेबाजी करने उतरे रिषभ रिषभ पंत ने कमाल कर दिया। पुजारा की धैर्यवान पारी से मैच आखिरी बॉल तक चला और ड्रा हो गया।
एक भी मैच नहीं हारने वाले कप्तान
अजिंक्या रहाणे अपनी कप्तानी में एक भी मैच नहीं हारने वाले कप्तान की उपलब्धि हासिल की है। रहाणे ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को जीतकर अपनी कप्तानी में सभी मैच जीतने का रिकॉर्ड बना दिया है। अजिंक्या रहाणे ने अपने करियर में कुल 4 टेस्ट मैचों मैचों में कप्तानी की है और तीनों में उन्हें जीत हासिल की है और एक को ड्रा कराया है। इस तरह वह एक भी टेस्ट मैच नहीं हारे हैं।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत
आस्ट्रेलियाई के साथ चल रही 4 मैचों की श्रंखला के दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में रहाणे ने कप्तानी की है। रहाणे को सबसे पहले 25 मार्च 2017 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए कप्तान बनाया गया था। वो मैच धर्मशाला में खेला गया था और रहाणे को जीत मिली थी। इसके बाद रहाणे अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून 2018 में टेस्ट मैच में कप्तान बने यह मैच भी उनकी झोली में आया था।
रिषभ पंत का कमाल
टेस्ट मैच की चौथी पारी में रिषभ पंत ने कुल 97 रनों की शानदार पारी खेली। पंत ने 118 गेंदों की पारी में 12 चौके और 3 ताबड़तोड़ छक्कों जड़े। इसके साथ ही चौथी पारी में 90 से ज्यादा रन बनाने वाले वह भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले चौथी पारी में ज्यादा रन एमएस धौनी के नाम थे। रिषभ पंत ने 2018 में ही धोनी को छोड़ दिया था।
आखिरी टेस्ट होगा रोमांचक
तीसरे टेस्ट मैच के ड्रा होने के बाद दोनों टीमें 1—1 से बराबरी पर चल रही हैं। अब 4 मैचों की श्रंखला का आखिरी मैच जीतने वाली टीम इस श्रंखला को अपने नाम कर लेगी। श्रंखला का चौथा टेस्ट मैच 15 जनवरी से 19 जनवरी तक ब्रिसबेन में खेला जाएगा। अजिंक्या रहाणे अपने कभी नहीं हारने के रिकॉर्ड को कायम रखने के लिए चौथे टेस्ट को जीतने के इरादे से उतरेंगे। चौथा टेस्ट रोमांचक होने वाला है।…NEXT
Ajinkya Rahane, still undefeated as a captain in Test cricket#AUSvIND pic.twitter.com/pd6T0sFvqg
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 11, 2021
ये भी पढ़ें : छक्कों का शतक रोहित शर्मा के नाम, गिल को मिली ये उपलब्धि
बैन के बाद सफल वापसी कर चुके हैं ये 7 खिलाड़ी, अब श्रीसंत की बारी
टेस्ट शतक जड़ने में इन 5 बल्लेबाजों को लगे हजारों दिन
धोनी को दशक का सबसे बड़ा क्रिकेट सम्मान मिलने के पीछे की कहानी
Read Comments