टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच हो रहे पहले वनडे मैच में दो भारतीय क्रिकेटर्स का सपना साकार हो गया है। गेंदबाज क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा को पहली बार वनडे के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है। दोनों प्लेयर्स इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू कर रहे हैं। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत, गेंदबाज युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवेन से बाहर रखा गया है।
टीम इंडिया को दिग्गजों पर भरोसा
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है। इससे पहले फरवरी में टेस्ट सीरीज और मार्च में टी20 सीरीज में इंग्लैंड को करारी हाल मिल चुकी है। पहले वनडे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया है। टीम इंडिया ने वनडे प्लेइंग इलेवेन में दिग्गज प्लेयर्स को शामिल किया है।
केएल राहुल प्लेइंग 11 का हिस्सा
टी20 श्रंखला में खराब फॉर्म से जूझते रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को पहले मैच में प्लेइंग इलेवेन का हिस्सा बनाया गया है। वह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम का हिस्सा हैं। बल्लेबाजी आक्रमण रोहित शर्मा, शिखर धवन और खुद कप्तान विराट कोहली संभालेंगे। मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या बल्ले से मजबूती देंगे।
क्रुणाल और प्रसिद्ध का सपना पूरा
हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या का वनडे खेलने का सपना पूरा हो गया है। इसके अलावा कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी डेब्यू का मौका दिया गया है। ये दोनो खिलाड़ी पहली बार वनडे टीम के लिए सेलेक्ट हुए हैं। क्रुणाल पांड्या इससे पहले इंडिया के लिए कई टी20 मैच खेल चुके हैं। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बने हैं।
गेंदबाजी आक्रमण भुवनेश्वर के जिम्मे
टीम इंडिया के गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व भुवनेश्वर कुमार कुमार के जिम्मे है। उनके साथ शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा तेज गेंदाबजी संभालेंगे। स्पिन अटैक में कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या गेंद संभालेंगे। वहीं, हार्दिक पांड्या मीडियम पेस में गेंदबाजी का विकल्प रहेंगे। शार्दुल ठाकुर को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार गेंदबाजी का फायदा प्लेइंग इलेवेन में शामिल होकर मिला है।
पंत और चहल का पहले मैच में आराम
टीम इंडिया के लिए पिछली टेस्ट और टी20 सीरीज में कमाल करने वाले रिषभ पंत को पहले वनडे मैच में जगह नहीं मिली है। रिषभ पंत की जगह केएल राहुल विकेटकीपिंग करेंगे। वहीं, दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल को पहले मैच से बाहर रखा गया है। उनकी जगह कुलदीप यादव स्पिन अटैक संभाल रहे हैं। युवा खिलाड़ी, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद सिराज को पहले मैच में जगह नहीं मिली है।
Here are the Playing XIs 👇 #TeamIndia #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/VLK8ZDvQ3K
— BCCI (@BCCI) March 23, 2021
Read Comments