भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया 4 टेस्ट मैचों की श्रंखला का तीसरा मुकाबला खेल रही है। तीसरे मैच की पहली पारी में रोहित शर्मा एक छक्का जड़ते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छक्कों का शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। वहीं, करियर का दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे शुभमन गिल 50 से ज्यादा रन बनाने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए हैं।
सिडनी में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट
ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टीम इंडिया नवंबर से वनडे, टी20 और टेस्ट श्रंखला खेल रही है। दोनों टीमें 1—1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं। तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 7 जनवरी से खेला जा रहा है। पहली इनिंग में ऑस्ट्रेलिया 338 रन बनाकर आउट हुई। जवाब में टीम इंडिया स्टंप्स तक 2 विकेट खोकर 96 रन बना चुकी है।
रोहित शर्मा छक्के के शतकवीर बने
भारतीय पारी की शुरुआत करने उतरे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दी। लेकिन, रोहित शर्मा 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए। आउट होने से पहले रोहित शर्मा ने अपनी पारी का एकमात्र छक्का लगाकर वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
इन बल्लेबाजों के छक्के भी कम नहीं
आस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा से ज्यादा छक्के किसी भी और खिलाड़ी ने नहीं लगाए हैं। रोहित के 100 छक्कों के बाद दूसरे नंबर पर 63 छक्के जड़कर इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ब्रैंडन मैक्कुलम 61 छक्के लगा चुके हैं। जबकि, सचिन और धोनी आस्ट्रेलिया के खिलाफ 60-60 छक्के जड़ चुके हैं।
शुभमन गिल के नाम हुई खास उपलब्धि
अपने करियर का दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे 21 वर्ष के शुभमन गिल ने शानदार 50 रन बनाए। आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले वह सबसे कम उम्र के भारतीय ओपनर बन गए हैं। इससे पहले वनडे में ओपनिंग करते हुए रवि शास्त्री ने 22 साल की उम्र में 50 से ज्यादा रन आस्ट्रेलिया में बनाए थे। वहीं, टी20 में बतौर ओपनर केएल राहुल ने 28 साल की उम्र में 50 से ज्यादा रन आस्ट्रेलिया जमीन पर बनाए थे।…NEXT
ये भी पढ़ें : बैन के बाद सफल वापसी कर चुके हैं ये 7 खिलाड़ी, अब श्रीसंत की बारी
टेस्ट शतक जड़ने में इन 5 बल्लेबाजों को लगे हजारों दिन
धोनी को दशक का सबसे बड़ा क्रिकेट सम्मान मिलने के पीछे की कहानी
Read Comments