क्रिकेट में दबदबा बनाए रखने में माहिर भारतीय गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट की ताजा रैंकिंग में टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। हाल ही में जारी आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने टॉप रैंकिंग हासिल की है।
टॉप 10 में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के बॉलर
आईसीसी टेस्ट क्रिकेट के टॉप 5 गेंदबाजों में दो ऑस्ट्रेलिया और दो न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने जगह बनाई है। जबकि, टॉप 10 में 2 न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के अलावा कुल 3 ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं। दो गेंदबाज इंग्लैंड, दो गेंदबाज भारत, 1 गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका और 1 वेस्टइंडीज के गेंदबाज को टॉप 10 गेंदबाजों की सूची में जगह मिली है।
टॉप 5 में इंग्लैंड का गेंदबाज भी
टॉप 5 में गेंदबाजों में नंबर वन पोजीशन पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस हैं। कमिंस को सबसे ज्यादा 910 प्वाइंट्स हासिल हुए हैं। दूसरे स्थान पर 845 अंकों के साथ इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड हैं। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के नील वांगनर, चौथे स्थान पर टिम साउथी न्यूजीलैंड हैं और पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के जॉस हेजलवुड हैं।
भारत, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बॉलर्स
टेस्ट क्रिकेट के टॉप 10 गेंदबाजों में 6वें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबाडा हैं। 7वें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क हैं और 8वें नंबर पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन हैं। 9वें नंबर पर भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विर हैं। 753 बराबर अंकों के साथ भारत के जसप्रीत बुमराह और वेस्टइंडीज के जैसन होल्डर को संयुक्त रूप से 10वां स्थान मिला है।
बुमराह और अश्विन के पास मौका
ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत के 4 में से 3 टेस्ट मैच अभी बाकी हैं। ऐसे में जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन के पास टॉप 5 में जगह बनाने का मौका है। ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 26 से शुरू होकर 30 दिसंबर तक चलेगा। जबकि, बाकी दो टेस्ट जनवरी में खेले जाएंगे। ऐसे में आईसीसी की नई रैंकिंग लिस्ट में दोनों गेंदबाज अपने स्थानों में बड़ा सुधार कर सकते हैं।…NEXT
ये भी पढ़ें : पाकिस्तानी खिलाड़ी ने क्रिकेट छोड़ा, फिक्सिंग में लगा था 5 साल का बैन
लंका प्रीमियर लीग की विजेता बनी जाफना स्टैलियंस
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा मैन आफ द मैच हार्दिक पांड्या को मिले
आईसीसी टी20 रैंकिंग में इंग्लैंड के खिलाड़ी ने बनाया नया रिकॉर्ड
Read Comments