अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संस्था आईसीसी (ICC) ने टेस्ट क्रिकेट की रैंकिंग जारी कर दी है। बल्लेबाजों की टॉप टेन में 4 स्थानों पर भारतीय खिलाडि़यों ने कब्जा कर लिया है। मयंक अग्रवाल पहली बार टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब हो गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा को रिप्लेस कर यह जगह हासिल की है। ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में रविंद्र जड़ेजा दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
विराट कोहली दूसरे नंबर पर
आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट के प्लेयर्स की रैंकिंग लिस्ट जारी करते हुए बताया है कि बल्लेबाजों में पहला स्थान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने हासिल किया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे स्थान पर काबिज हैं। वह स्मिथ से सिर्फ 4 अंक पीछे चल रहे हैं। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन हैं।
रैंकिंग पर भारत का दबदबा
टेस्ट बल्लेबाजों की टॉप टेन रैंकिंग में भारतीय खिलाडि़यों का डंका बजा है। इस लिस्ट में भारतीय टीम के चार बल्लेबाज शामिल हैं। लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जबकि चौथे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा और पांचवें नंबर पर अजिंक्य रहाणों काबिज हैं। 10वें नंबर उभरते बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को स्थान हासिल हुआ है।
सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे मयंक अग्रवाल
भारतीय टीम के उभरते बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। उन्होंने रोहित शर्मा को रिप्लेस कर दिया है। मयंक अग्रवाल 700 अंकों के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अभी तक इस स्थान पर रोहित शर्मा काबिज थे। अब वह तीन पायदान का नुकसान झेलकर 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
ऑलराउंडर्स में रविंद्र जड़ेजा
भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जड़ेजा टॉप टेन लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। पहले स्थान पर वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर हैं। इस लिस्ट में दूसरे भारतीय रविचंद्रन अश्विन हैं। वह एक स्थान का नुकसान झेलकर पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं। 10वें नंबर पर टिम साउथी हैं।
बॉलर्स में दो भारतीय
टेस्ट की टॉप टेन रैंकिंग लिस्ट में दो भारतीय खिलाडि़यों ने जगह हासिल की है। इस लिस्ट में भारतीय टीम के लीड बॉलर जसप्रीत बुमराह पांचवें नंबर पर हैं। उन्हें एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। इस लिस्ट में शामिल दूसरे गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन हैं। अश्विन को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं।…Next
Read More:
गुलाबी गेंद से होने वाले मैच के सारे टिकट बिके, अब तक इन टीमों ने खेला है इस गेंद से मैच
विश्व के 96 दिग्गज बल्लेबाज जो नहीं कर पाए वो अकेले सचिन तेंदुलकर ने कर दिया
रोहित शर्मा ने इस टीम को सबसे ज्यादा धोया, टेस्ट क्रिकेट के यह 4 रिकॉर्ड भी कर दिए धराशायी
Read Comments