आईसीसी ने टी20 और वनडे के टॉप 10 गेंदबाज की अपडेटेड रैंकिंग जारी कर दी है। आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के टॉप 2 गेंदबाजों की अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में बदलाव आया है। मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वनडे के टॉप 4 में बने हुए हैं। वहीं, करीब 5 महीने पहले सन्यास ले चुका पाकिस्तानी गेंदबाज अब भी टॉप 10 गेंदबाजों में जगह बनाए हुए है।
वनडे रैंकिंग में ट्रेंट बोल्ट का जलवा
आईसीसी की वनडे गेंदबाजों की टॉप 10 सूची में श्रीलंका और वेस्टइंडीज के गेंदबाज जगह नहीं बना सके हैं। वनडे गेंदबाजों में सर्वाधिक अंकों के साथ न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट नंबर वन गेंदबाज बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज मुजीब उर रहमान हैं और तीसरे नंबर न्यूजीलैंड के गेंदबाज मैट हेनरी काबिज हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज की छलांग
वनडे गेंदबाजों की सूची में इकलौते भारतीय जसप्रीत बुमराह हैं। बुमराह चौथे नंबर पर काबिज हैं। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कगीसो रबाडा रैंकिंग में एक स्थान की छलांग के साथ टॉप-5 में पहुंच गए हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के क्रिस वोक्स एक स्थान नीचे खिसक कर सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
सन्यास के बाद भी टॉप 10 में ये गेंदबाज
करीब 5 महीने पहले दिसंबर 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर अब भी टॉप 10 गेंदबाजों की रैंकिंग में बने हुए हैं। मोहम्मद आमिर 10वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस एक स्थान की छलांग के साथ नवें नंबर पर काबिज रहे आमिर को हटाकर खुद काबिज हो गए हैं।
तबरेज नंबर वन और राशिद नंबर 2 टी20 गेंदबाज
आईसीसी के टी20 गेंदबाजों की टॉप 10 सूची में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज तबरेज शम्सी नंबर वन बने हुए हैं। अफगानिस्तान के जादुई गेंदबाज राशिद खान दूसरे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के टिम साउथी एक स्थान की छलांग के साथ छठे नंबर पर पहुंचे हैं। सूची में नवें और दसवें स्थान पर श्रीलंका गेंदबाज लक्षण संदाकन और वानिंदू हंसारंगा काबिज हैं। टी20 के टॉप 10 गेंदबाजों में एक भी भारतीय शामिल नहीं है।
🔃 Southee swaps places with Zampa
The New Zealand paceman moves up to No.6 in the latest @MRFWorldwide ICC Men's T20I Player Rankings.
Full list: https://t.co/EdMBsm6zwM pic.twitter.com/XH4iaoVft1
— ICC (@ICC) April 7, 2021
Read Comments