दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है। डु प्लेसिस से पहले कई और दिग्गज क्रिकेट छोड़ चुके हैं। पिछले 14 महीनों में धोनी, रैना समेत कुल 15 क्रिकेटर्स सन्यास ले चुके हैं। लिस्ट में 11 प्लेयर्स भारतीय हैं और 4 विदेशी प्लेयर्स हैं जिन्होंने 2020 से फरवरी 2021 तक सन्यास लिया है। आइए देखते हैं किसने कब लिया सन्यास।
12 साल लंबा डु प्लेसिस का करियर
दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान रहे फॉफ डु प्लेसिस का 12 साल लंबा टेस्ट करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इस डेब्यू टेस्ट में ही वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। डु प्लेसिस ने 69 टेस्ट मैचों में 4163 रन बनाए हैं। उनके नाम टेस्ट में 10 शतक और 21 अर्धशतक दर्ज हैं।
हाल ही में डिंडा और सुदीप का सन्यास
भारतीय क्रिकेटर अशोक डिंडा ने फरवरी 2021 में क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर चुके हैं। वह भारत के लिए 13 वनडे और 9 टी20 मैच खेल चुके हैं। भारत के लिए 4 वनडे और 1 टी20 खेलने वाले 33 साल के सुदीप त्यागी ने नवंबर 2020 को क्रिकेट से सन्यास ले लिया। सुदीप ने सन्यास के बाद लंका प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया।
इरफान पठान से रिटायरमेंट की शुरूआत
साल 2020 में सबसे पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने सन्यास का ऐलान किया है। भारत के लिए 170 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके इरफान पठान ने 4 जनवरी को सन्यास का ऐलान किया था। महारथी महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना ने कुछ घंटों के अंतर में 15 अगस्त 2020 को क्रिकेट से सन्यास लेकर सबको चौंका दिया था।
साल 2020 में इन 6 क्रिकेटर्स का भी सन्यास
भारत के भरोसेमंद टेस्ट बल्लेबाज वसीम जाफर ने मार्च 2020 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वह डॉमेस्टिक क्रिकेट लगभग सभी रिकॉर्ड अपने नाम रखते हैं। सबसे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रहे पार्थिव पटेल ने भी दिसंबर 2020 में क्रिकेट से सन्यास ले लिया। दिग्गज स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने फरवरी 2020 में सन्यास लिया। दिल्ली के क्रिकेटर रजत भाटिया, अंडर 19 विश्वकप विनर तनमय श्रीवास्तव, मुंबई के स्पिनर प्रवीन तांबे ने भी 2020 में क्रिकेट से सन्यास ले लिया।
इन विदेशी प्लेयर्स ने भी क्रिकेट छोड़ा
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पीसीबी पर गंभीर आरोप लगाते हुए दिसंबर 2020 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वह 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 मैचों में 150 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। वेस्टइंडीज के लीजेंड क्रिकेटर मार्लैन सैमुअल्स ने जून 2020 में सन्यास लिया। इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर इयान बेल ने सितंबर 2020 में क्रिकेट को अलविदा कहा।…NEXT
ये भी पढ़ें : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाएंगे 12 मैच, देखें शिड्यूल
38 टीमों के बीच क्रिकेट का ‘महायुद्ध’अगले सप्ताह से
धोनी से लेकर बिंद्रा तक कोई कर्नल तो कोई बड़ा अफसर
Read Comments