आबूधाबी टी10 लीग में गेंदबाजों की शामत आई हुई है। मराठा अरेबियंस और टीम आबूधाबी के बीच खेले गए मैच में चौके-छक्कों की बारिश हो गई। यूनीवर्स बॉस क्रिस गेल ने 12 गेंदों में ताबड़तोड़ 50 रन ठोककर विश्व रिकॉर्ड बना दिया। गेल ने केवल छक्कों से 54 रन बनाए। गेल के आग उगलते बल्ले ने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं।
टी10 लीग में रोमांच की हदें पार
एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड की ओर से आबूधाबी में टी10 लीग खेली जा रही है। 28 जनवरी से शुरू हुई इस लीग के सुपरलीग मुकाबले चल रहे हैं। 6 फरवरी को फाइनल मैच के साथ लीग का समापन हो जाएगा। 3 फरवरी की शाम को मराठा अरेबियंस और टीम आबूधाबी के बीच खेले गए मैच ने रोमांच ही हदें पार कर दीं।
मराठा अरेबियंस ने 10 ओवर में 97 रन बनाए
शेख जायद स्टेडियम में टीम आबूधाबी के कप्तान लूक राइट ने टॉस जीतकर मराठा अरेबियंस के कप्तान मोसद्देक हुसैन को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। मराठा अरेबियंस की टीम निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 97 रना सकी। टीम के लिए सर्वाधिक 33 रन सलामी बल्लेबाज अलिशान शराफू ने बनाए।
क्रिस गेल ने बना दिया विश्व रिकॉर्ड
टी10 लीग के इतिहास में पहली बार एक दिन में दो विश्व रिकॉर्ड बने। क्रिस गेल के 12 गेंदों में 50 रन बनाने से पहले नॉर्दन वॉरियर्स और पुणे डेविल्स के बीच खेले गए मैच में नॉर्दन वॉरियर्स के बल्लेबाज मुहम्मद वसीम ने भी 12 बॉल में 50 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया। यूएई के युवा बल्लेबाज मुहम्मद वसीम ने नॉर्दन वॉरियर्स के लिए खेली अपनी पारी में 7 छक्के और 3 चौके की मदद से 13 बॉल में 56 रन बनाए। उनकी टीम ने 4.3 ओवर में 98 रन बनाकर मैच जीत लिया।
एक दिन में दो सबसे तेज अर्धशतक बने
क्रिस गेल के 12 गेंदों में 50 रन बनाने से पहले नॉर्दन वॉरियर्स और पुणे डेविल्स के बीच खेले गए मैच में नॉर्दन वॉरियर्स के बल्लेबाज मुहम्मद वसीम ने भी 12 बॉल में 50 रन बनाकर कीर्तिमान बना दिया। इससे पहले 2018 में खेले गए लीग के दूसरे सीजन में अफगानिस्तान के प्लेयर मोहम्मद शाजाद ने लीग की टीम राजपूत के लिए 12 बॉल में 50 रन जड़े थे।
शाजाद के नाम दर्ज हो चुका है रिकॉर्ड
टी10 लीग के 2018 में खेले गए सीजन में भी 12 बॉल में 50 रन बनाए जा चुके हैं। अफगानिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद शाजाद ने लीग की टीम राजपूत के लिए खेलते हुए ताबड़तोड़ 12 बॉल में 50 रन ठोक कर इतिहास रच दिया था। टी10 लीग में अब शाजाद के बाद मुहम्मद वसीम और क्रिस गेल भी 12 बॉल में 50 जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
Two 5️⃣0️⃣s
Both from 1️⃣2️⃣ ballsWhich innings was your favourite to watch – Gayle or Waseem? 🤔💥#AbuDhabiT10 pic.twitter.com/tUsIQRfOgh
— T10 League (@T10League) February 4, 2021
Read Comments