भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर दूसरे टेस्ट मैच में 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में अजिंक्या रहाणे की कप्तानी में भारतीय युवाओं ने ऑस्ट्रेलिया से पिछली हार का हिसाब बराबर कर लिया। मैच जीतने के साथ ही रहाणे के नाम कई उपलब्धियां जुड़ गई हैं। भारतीय टीम 4 मैचों की श्रंखला में 1-1 से बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा टेस्ट 7 जनवरी और चौथा टेस्ट मैच 15 जनवरी से शुरू होगा।
युवाओं को तरजीह देना फायदे का सौदा रहा
दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली के छुट्टी पर जाने के बाद अजिंक्या रहाणे कप्तान बने और उन्होंने अपनी टीम युवाओं को तरजीह देते हुए शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को डेब्यू कराया। इसके अलावा बेंच पर बैठे रिषभ पंत को प्लेइंग इलेवेन में जगह दी। रहाणे का युवाओं को मौका देने का दांव काम कर गया और शुभमन गिल समेत मोहम्मद सिराज ने बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई।
एक भी मैच नहीं गंवाने वाले कप्तान बने
अजिंक्या रहाणे अपनी कप्तानी में एक भी मैच नहीं हारने वाले कप्तान बने हैं। रहाणे ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को जीतकर अपनी कप्तानी में सभी मैच जीतने का रिकॉर्ड बना दिया है। अजिंक्या रहाणे ने अब तक 3 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है और तीनों में ही उन्हें जीत हासिल हुई है।
मुलघ मेडल हासिल करने वाले इकलौते खिलाड़ी
अजिंक्या रहाणे को टेस्ट क्रिकेट में मुलघ मेडल हासिल करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं। मुलघ अवॉर्ड बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में प्लेयर आफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है। ऑस्ट्रेलिया ने इस अवॉर्ड की शुरुआत इसी साल की है। यह अवॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के आदिवासी क्रिकेट टीम के कप्तान जॉन मुलघ के नाम पर दिया जाता है। जॉन मुलघ पहले आस्ट्रेलिया कप्तान थे जिनकी अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई खेल टीमों का समूह 1868 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय दौरे के लिए ब्रिटेन गया था।
रहाणे के नाम जीत की हैट्रिक
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में कप्तानी करने से पहले भी रहाणे दो बार टेस्ट मैच में कप्तानी कर चुके हैं। अजिंक्या रहाणे को सबसे पहले 25 मार्च 2017 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए कप्तान बनाया गया था। यह मैच धर्मशाला में खेला गया था और रहाणे ने इसमें जीत हासिल की थी। इसके बाद रहाणे अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून 2018 में टेस्ट मैच के लिए कप्तान बनाए गए और यह मैच भी उनकी झोली में आया था। रहाणे जीत की हैट्रिक लगाने वाले कप्तान हैं।
सचिन की विरासत आगे लाए रहाणे
करीब 20 साल पहले यानी 1999 में सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में प्लेयर आफ द मैच का अवॉर्ड हासिल किया था। इसके बाद 2018 में यह कारनामा जसप्रीत बुमराह ने किया। 2020 में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में प्लेयर आफ द मैच बनने का कीर्तिमान अजिंक्या रहाणे के नाम दर्ज हुआ। इस तरह 20 साल बाद सचिन की विरासत को आगे लाने में अजिंक्या रहाणे ने मेहनत की है।…NEXT
ये भी पढ़ें : धोनी को दशक का सबसे बड़ा क्रिकेट सम्मान मिलने के पीछे की कहानी
आईसीसी अवॉर्ड में भारतीयों का जलवा, विनर्स लिस्ट
विश्व क्रिकेट पर एक दशक से इस भारतीय की बादशाहत
आईपीएल में 8 की जगह 10 टीमों को मिली मंजूरी
फुटबॉल के बादशाह रोनाल्डो ने जीता गोल्डेन फुट अवॉर्ड
टॉप गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा, जानें भारतीय बॉलर्स की रैंकिंग
Read Comments