बीसीसीआई की सबसे मशहूर डॉमेस्टिक टी20 ट्रॉफी सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट का खिताब जीतकर दिनेश कार्तिक ने इतिहास रच दिया है। अपनी कप्तानी में तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) को दूसरी बार खिताब जिताने का कारनामा किया है। पहली बार हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को भी दिनेश कार्तिक की कप्तानी में तमिलनाडु ने जीता था। इस टूर्नामेंट में तमिलनाडु अजेय टीम बनकर निकली है।
तमिलनाडु का 14 साल का सूखा खत्म
सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में सभी रणजी टीमें हिस्सा लेती हैं। 31 जनवरी को इस सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसे तमिलनाडु ने बड़ौदा को 7 विकेट से हराते हुए 14 साल बाद दूसरी बार यह ट्रॉफी जीत ली। दिनेश कार्तिक की अगुवाई में खेली तमिलनाडु टीम ने पहले टॉस जीतकर बड़ौदा को बल्लेबाजी के आमंत्रित किया और उसे 120 रनों पर रोक दिया।
मणिमारन बने प्लेयर ऑफ द मैच
लक्ष्य पाने उतरी तमिलनाडु की शुरुआत शानदार रही और 18 ओवर में 123 रन बनाकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। तमिलनाडु की ओर से हरि निशांत ने सर्वाधिक 35 रन और बाबा अपराजित ने 29 रन बनाए। वहीं, बड़ौदा की ओर से विष्णु सोलंकी ने 49 और अतीत सेठ ने 29 रन बनाए थे। तमिलनाडु के गेंदबाज मणिमारन सिद्धार्थ को 4 विकेट के लिए मैन ऑफ द प्लेयर चुना गया।
कार्तिक की कप्तानी में दूसरी बार खिताब
तमिलनाडु ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को पहली बार 2007 में जीता था। वह इनॉगरल टूर्नामेंट था। तब भी तमिलनाडु के कप्तान दिनेश कार्तिक 22 के थे और अब 2021 में हुए टूर्नामेंट में भी तमिलनाडु की बागडोर 36 साल के कार्तिक के हाथों में थी। 14 साल बाद ट्रॉफी जीतकर तमिलनाडु ने पिछली बार फाइनल में हारने का बदला ले लिया। 2019-20 में तमिलनाडु फाइनल में पहुंची थी पर कर्नाटक से हार गई थी।
सबसे ज्यादा बार ट्रॉफी जीतने के क्लब में जगह
तमिलनाडु सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सबसे ज्यादा बार जीतने वाली चौथी टीम बन गई। इससे पहले कर्नाटक, गुजरात और बड़ौदा इस ट्रॉफी को 2-2 बार जीत चुके थे। अबकी बार तमिलनाडु ने भी जीत हासिल कर इस सूची में शामिल हो गई। जबकि, रिकॉर्ड तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का बड़ौदा का सपना चकनाचूर हो गया।…NEXT
Tamil Nadu, champions of the Syed Mushtaq Ali Trophy for the second time 🏆
They have done it unbeaten and a 22-year-old Dinesh Karthik was the captain when they last won it in 2007, and here he is again. https://t.co/06fBJVGMa6 pic.twitter.com/T6HNkGsRoy
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 31, 2021
ये भी पढ़ें : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाएंगे 12 मैच, देखें शिड्यूल
फिक्सिंग का दोषी मिला पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर
टी10 लीग खेलने जुटे केट स्टार्स, 10 दिन में होंगे 29 मैच
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रन बरसाने वाले टॉप 5 बैट्समैन
Read Comments