3 जनवरी को भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन को इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद से देश में टीकाकरण शुरू होने को लेकर अलग अलग कयास लगाए जा रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया है कि देश में 16 जनवरी से दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होगा। आइये जानते हैं किसे पहले लगेगी वैक्सीन और क्या है वैक्सीन लगवाने का तरीका।
16 जनवरी से वैक्सीनेशन का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बातचीत करते हुए बताया कि देश में 16 जनवरी शनिवार से टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी। एएनआई के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक निर्णायक चरण में प्रवेश कर रहा है। ये चरण है वैक्सीनेशन का। 16 जनवरी से हम दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू कर रहे हैं।
पहले चरण में 3 करोड़ को लगेगी वैक्सीन
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश सबसे पहले उन लोगों तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने की है, जो देशवासियों की स्वास्थ्य सेवाओं में लगे हुए हैं। इसके साथ-साथ जो दूसरे फ्रंट लाइन वर्कर्स हैं उन्हें भी पहले चरणों में टीका लगाया जाएगा। अलग-अलग राज्यों के फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थ वर्कर्स की संख्या करीब 3 करोड़ है। पहले चरण में इन 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने में जो खर्च होगा उसे राज्य सरकार की जगह भारत सरकार वहन करेगी।
बुजुर्गों, ज्यादा संक्रमितों के लिए दूसरा चरण
दूसरे चरण में 50 वर्ष से ज्यादा आयु के सभी लोगों का टीकाकरण होगा। इसके अलावा 50 वर्ष से कम आयु के उन बीमार लोगों को जिन्हें संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा है, उन्हें भी दूसरे चरण में टीका लगाया जाएगा। बता दें कि वैक्सीनेशन के प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। टीकाकरण अभियान के लिए सभी राज्यों तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में प्रथम फेज में स्वास्थ्य कर्मियों समेत फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी।
79 लाख ने वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया
कोरोना टीकाकरण के लिए कोविन वैक्सीन डिलीवरी मैनेजमेंट मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया गया है। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए वैक्सीन के स्टॉक की रियल टाइम जानकारी मिलेगी। कोविन के जरिए वैक्सीन स्टोरेज के लिए तापमान से लेकर टीका लगवाने वाले लाभार्थियों की संपूर्ण जानकारी दर्ज रहेगी। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाभार्थी को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। अब तक 79 लाख से ज्यादा लोग इस पर रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।…NEXT
Around 3 crore healthcare workers and frontline workers will be vaccinated in the first phase of vaccination. In the 2nd phase, those above 50 years and those under 50 years with co-morbid conditions will be vaccinated: PM Modi pic.twitter.com/SP7Zv2YcgV
— ANI (@ANI) January 11, 2021
Read More: मृत चिड़िया देखें तो करें ये काम, जानें बर्ड फ्लू से बचाव और इलाज
पक्षियों में फैला वायरस मनुष्य के लिए कितना खतरनाक, जानें
जानें कब से शुरू हो रहा टीकाकरण और वैक्सीन लगवाने की प्रक्रिया
ग्रीस फोटोग्राफर को फोटो ऑफ द ईयर अवॉर्ड, बेस्ट तस्वीरें देखें
Read Comments