कोरोना वायरस फ्रंटलाइन वारियर्स को अपनी चपेट में ले रहा है। डॉक्टरों के अलावा बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी संक्रमित हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमित कर चुका है। सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्यों में उत्तर प्रदेश 5वें स्थान पर है।
नए केस बने चिंता का कारण
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामले चिकित्सकों के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं। हालांकि, अब पॉजिटिव केस से ज्यादा रिकवरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में देशभर में 83 हजार नए केस सामने आए, जबकि 89 हजार कोरोना संक्रमितों को रिकवर करने में कामयाबी हासिल हुई है।
संक्रमण की चपेट में आ रहे वॉरियर्स
कोरोना वायरस फ्रंटलाइन वारियर्स को बड़े पैमाने पर अपनी चपेट में ले रहा है। पिछले सप्ताह विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रिपोर्ट जारी कर बताया था कि दुनियाभर के 14 फीसदी स्वास्थ्यकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि, हजारों स्वास्थ्यकर्मियों की मौत भी हो चुकी है।
यूपी के 10 हजार पुलिसकर्मी संक्रमित
स्वास्थ्यकर्मियों के बाद फ्रंटलाइन वारियर्स में सुरक्षाकर्मी हैं। महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के विभिन्न सुरक्षाबलों के जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। हालांकि, इनमें से ज्यादातर रिकवर हो चुके हैं।
8 हजार से ज्यादा रिकवर होकर काम पर लौटे
उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था आईजी ज्योति नारायण ने एएनआई को बताया कि अभी तक प्रदेश के कुल 10,142 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 8,556 पुलिसकर्मियों को रिकवर किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर दोबारा अपने काम पर लौट चुके हैं।
सबसे ज्यादा नए केस में यूपी चौथे नंबर पर
सबसे ज्यादा पॉजिटिव मामलों और नए केस की सूची में उत्तर प्रदेश चौथे स्थान पर है। 18,390 नए पॉजिटिव मरीजों के साथ महाराष्ट्र पहले स्थान पर है। 3,553 नए केस के साथ दूसरे नंबर पर आंध्रप्रदेश है। तीसरे नंबर पर 6,974 केस के साथ कर्नाटक और चौथे नंबर पर 5,650 के साथ उत्तर प्रदेश है। पांचवें स्थान पर 5337 नए केस के साथ तमिलनाडु है।…NEXT
Read More: नाक और मुंह मास्क से ढंके होने पर आंखों से एंट्री ले सकता है कोरोना
5 प्रदेश सबसे ज्यादा बढ़ा रहे कोरोना मरीज
कोरोना वैक्सीन से खतरनाक साइड इफेक्ट के बाद परीक्षण रद
फेक कोरोना रिपोर्ट जारी कर ऐंठते थे मोटी रकम, डॉक्टर समेत 3 गिरफ्तार
इस गांव में 16 अगस्त तक एक भी मरीज नहीं था पर अब हर चौथा शख्स पॉजिटिव
Read Comments