दुनियाभर के लिए मुसीबत बना कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में अब काबू में आ रहा है। पिछले एक सप्ताह से डेली पॉजिटिव केस की संख्या 50 हजार से नीचे है। डेथरेट पहली बार सबसे निचले स्तर पर रिकॉर्ड किया गया है। देश के 10 राज्य ऐसे हैं जहां सबसे ज्यादा मरीजों की रिकवरी हो रही है। रिकवरी के मामले में अब तक सबसे आगे चल रहे महाराष्ट्र को साउथ के राज्य ने पीछे छोड़ दिया है।
नए पॉजिटिव केस
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 45,903 नए केस की पुष्टि की गई है। पिछले सप्ताह भर से दैनिक पॉजिटिव केस की संख्या 40 हजार से ज्यादा और 50 हजार से कम मिल रही है। ताजा मामलों को मिलाकर अब देश में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 85,53,657 हो गई है।
24 घंटे में मौतें
कोरोना मरीजों के साथ ही मौतों की संख्या भी कई दिनों से स्थिर है। पहली बार कोरोना डेथ रेट सबसे निचले स्तर आया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संकम्रण के चलते 490 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में अब तक मरने वालों की कुल संख्या 1,26,611 हो गई है।
ठीक हुए मरीज
पिछले 8 सप्ताह से हर दिन नए मरीजों की तुलना में अधिक मरीजों की रिकवरी का सिलसिला कायम है। पिछले 24 घंटे में 48,405 कोरोना मरीजों को ठीक करने में कामयाबी मिली है। हालांकि, बीते सप्ताह हर दिन 50 हजार से ज्यादा मरीज रिकवर किए गए। देश में अब तक 79,17,373 कोरोना मरीजों को ठीक किया जा चुका है।
10 राज्य सबसे आगे
सबसे ज्यादा रिकवरी करने वाले राज्यों में अब तक महाराष्ट्र सबसे आगे था, लेकिन अब केरल ने महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है। 76 फीसदी रिकवर होने वाले मरीज 10 राज्यों से हैं। इसी तरह 79 फीसदी नए केस भी 10 राज्यों से मिले हैं। सबसे ज्यादा नए मरीज दिल्ली में मिले हैं और महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर हैं।
डेथ और रिकवरी रेट
देश में कोरोना से संक्रमित होने वाले 85 लाख से ज्यादा मरीजों में से अब तक 79 लाख लोगों को रिकवर किया जा चुका है, जबकि 1 लाख से ज्यादा की मौत हो चुकी है। देश में अब सिर्फ 5,09,673 एक्टिव मरीज बचे हैं। देश का कोरोना डेथ रेट 1.48 फीसदी पर पहुंचकर सबसे निचले स्तर पर आ गया है। रिकवरी रेट 92.56 फीसदी से पार हो गया है।…NEXT
Read More: फरवरी में कोरोना वैक्सीन लांच करने की तैयारी में आईसीएमआर
आंटी कहे जाने पर भड़की महिला ने मचाया बवाल
बाबा का ढाबा के आरोपों पर क्या बोले गौरव वासन
ब्राजील में कोरोना वैक्सीन वॉलंटियर की मौत
भारत की मदद से 150 देश कोरोना संक्रमण थामने में कामयाब
Read Comments