देश में लगातार तेजी से फैल रही कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा ग्रसित राज्यों में आर्थिक रूप से सक्षम प्रदेश शामिल हैं। स्वास्थ्य सचिव के मुताबिक 18 राज्यों में 50 हजार तक एक्टिव केस हैं, जबकि बाकी राज्यों में 9 लाख से ज्यादा एक्टिव मामले हैं। देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 50 लाख के करीब पहुंच गई है।
50 लाख के करीब पहुंचे पॉजिटिव मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसुार देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 49,30,237 पर पहुंच गई है। इसमें से 38,59,400 कोरोना मरीजों को पूरी तरह रिकवर किया जा चुका है। कोरोना रिकवरी रेट जबरदस्त उछाल के साथ 78.27 प्रतिशत पर जा पहुंचा है।
देशभर में कुल 9.90 लाख एक्टिव केस
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक देश में 9,90,061 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं, जिनका उपचार चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया देश में 18 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जिनमें कुल सक्रिय मामलों की संख्या 5000 से 50,000 के बीच है। जबकि, केवल 4 राज्य ऐसे हैं जहां सक्रिय मामलों की संख्या 50,000 से अधिक है।
सबसे ज्यादा एक्टिव मामले महाराष्ट्र में
स्वास्थ्य सचिव के अनुसार देश में 5 राज्य ऐसे हैं जिनमें देश के कुल सक्रिय मामलों के 60 प्रतिशत मामले हैं। देशभर के कुल सक्रिय मामलों में से महाराष्ट्र में 29 प्रतिशत से अधिक हैं। जबकि, आंध्रप्रदेश में लगभग 9 प्रतिशत, कर्नाटक में लगभग 10 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 6.8 प्रतिशत और तमिलनाडु में लगभग 4.7 प्रतिशत मामले हैं।
एक सप्ताह में रिकॉर्ड 76 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट
राजेश भूषण के मुताबिक भारत में रिकवर मामलों की संख्या 38 लाख 50 हजार से ज्यादा हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या देश में कुल मामलों का सिर्फ 1/5 है। उन्होंने एएनआई को बताया कि पिछले सप्ताह हमने कुल 76 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए। पिछले 24 घंटे में 10,72,845 सैंपल टेस्ट किए गए। जबकि, अब तक 5.86 करोड़ सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।…NEXT
Read More: 5 प्रदेश सबसे ज्यादा बढ़ा रहे कोरोना मरीज
कोरोना वैक्सीन से खतरनाक साइड इफेक्ट के बाद परीक्षण रद
फेक कोरोना रिपोर्ट जारी कर ऐंठते थे मोटी रकम, डॉक्टर समेत 3 गिरफ्तार
इस गांव में 16 अगस्त तक एक भी मरीज नहीं था पर अब हर चौथा शख्स पॉजिटिव
Read Comments