देश में कोरोना वायरस ने तेजी से अपने पैर जमा लिए हैं। तेज गति से बढ़ रहे संक्रमण के चलते पिछले कई दिनों से 80 हजार से ज्यादा नए पॉजिटिव मरीज मिलते आ रहे हैं और अब यह संख्या 90 हजार से पार पहुंच गई है। दूसरे दिन लगातार इतनी बड़ी संख्या में नए केस दर्ज किए गए हैं। वहीं, 24 घंटे में करीब 3 लाख कोरोना टेस्ट कम हुए हैं।
हर दिन रिकॉर्डतोड़ मिल रहे संक्रमित
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 90,802 नए मामले सामने आए हैं। लगातार दूसरे दिन 90 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए हैं। देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 42,04,614 हो गई है। तेजी से हो रहे संक्रमण को लेकर विशेषज्ञ चिंता में हैं।
रोजाना एक हजार से ज्यादा मौतें
कोरोना मामलों की संख्या के साथ मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में 1,016 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। हालांकि, इससे पहले इससे भी ज्यादा लोगों की मौत एक दिन में हो चुकी है। अब तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के मरने की संख्या 71,642 के पार पहुंच गई है।
ठीक होने वालों की संख्या 32 लाख से अधिक
24 घंटे के अंदर 69,564 कोरोना संक्रमितों को रिकवर किया गया है। हालांकि, एक दिन में रिकवर होने वालों की संख्या 70 हजार के पार पहुंच चुकी है। देश में अब तक कुल 32,50,429 कोरोना मरीज ठी हो चुके हैं। अब सिर्फ 8,82,542 सक्रिय मरीज बचे हैं, जिनका उपचार चल रहा है। चिकित्सक विभिन्न तकनीक से मरीजों को ठीक करने में जुटे हैं।
4.95 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने पिछले 24 घंटे में 7,20,362 कोरोना टेस्ट किए हैं। यह संख्या पिछले दिनों से काफी कम है। 6 सितंबर को आई रिपोर्ट में 11 लाख के करीब कोरोना टेस्ट किए गए थे। 24 घंटे के अंदर यह संख्या 3 लाख तक कम हो गई है। ICMR के मुताबिक देश में अब तक 4,95,51,507 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।…NEXT
Read More:
फेक कोरोना रिपोर्ट जारी कर ऐंठते थे मोटी रकम, डॉक्टर समेत 3 गिरफ्तार
इस गांव में 16 अगस्त तक एक भी मरीज नहीं था पर अब हर चौथा शख्स पॉजिटिव
40 फीसदी लोगों को इस साल कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद
कोरोना के इलाज में फेल हुई दवा, ट्रायल्स में नहीं मिली सफलता
Read Comments