देश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच डेली रिकवरी के मामलों में भी तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। पिछले 11 दिनों में रिकॉर्ड स्तर पर हर दिन 70 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों को ठीक कर घर भेजा जा चुका है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड मरीजों के ठीक होने से रिकवरी रेट में जबरदस्त उछाल आया है।
24 घंटे में 96 नए पॉजिटिव केस दर्ज
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत में 96,424 नए कोरोना के मामलों की पुष्टि की गई है। पिछले कई दिनों से रोजाना तकरीबन 90 हजार नए संक्रमण के मामले आ रहे थे। ताजा संक्रमितों की संख्या को मिलाकर देशभर में अब पॉजिटिव मामले 52,14,678 के पार हो गए हैं।
11 दिनों से हर दिन 70 हजार से ज्यादा रिकवरी
कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या के बीच रिकवर हुए मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 11 दिनों में रिकॉर्ड स्तर पर रोजाना 70 हजार से अधिक मरीजों की रिकवरी की गई है। इतने दिनों में यह अब तक की सर्वाधिक रिकवरी संख्या है।
अब तक 41 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हुए
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 87,472 एक्टिव मरीजों को रिकवर करने में कामयाबी हासिल हुई है। जबकि, देशभर में अब तक 41,12,552 कोरोना मरीजों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है। कोरोना रिकवरी रेट भी जबरदस्त उछाल के साथ 78.86 फीसदी के पार पहुंच गया है।
अब तक 84 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत
लगातार तेज हो रही रिकवरी के बीच अभी भी देश में 10,17,754 कोरोना के सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,174 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। देशभर में अब तक मरने वालों की संख्या 84,372 के पार पहुंच गई है। आंकड़े को अनुसार पिछले करीब 15 दिनों से हर दिन एक हजार कोरोना संक्रमितों की मौत हो रही है।
Recovery Rate has reached to 78.86%
Recovered Cases are 4.04 times the number of Active Cases.
The top 5 States with high Active Caseload are also the ones which are presently reporting a high level of recoveries.#StaySafe #IndiaWillWin @ICMRDELHI pic.twitter.com/X0vKnYJ84J
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) September 18, 2020
Read Comments