कोरोना संक्रमण को रोकने में बड़ी सफलता मिली है। पिछले 24 घंटे में अब तक के सबसे कम नए संक्रमित केस मिले हैं। 6 माह बाद ऐसा हुआ है कि दैनिक मरीजों की संख्या 17 हजार से नीचे आई है। वहीं, दैनिक मौतों में भी गिरावट दर्ज की गई है। ब्रिटेन से लौटे 6 लोग वायरस के नए यूके वैरियंट से ग्रसित पाए गए हैं।
187 दिन बाद सबसे कम नए मरीज मिले
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,432 नए मामलों की पुष्टि की गई है। 187 दिन में यह दैनिक मरीजों की सबसे कम संख्या है। पिछले 6 महीनों में यह पहली बार है जब 17 हजार से कम दैनिक मरीज पाए गए हैं।
ब्रिटेन से लौटे 6 लोग नए स्ट्रेन से ग्रसित
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार यूनाइटेड किंगडम से भारत वापस आए 6 लोग कोरोना वायरस के नए यूके वेरिएंट जीनोम से संक्रमित पाए गए हैं। सभी की शुरुआती जांच के बाद मेडिकल निगरानी में रखा गया है। यूके वैरिएंट वायरस कोरोना का बदला हुआ और मजबूत रूप बताया जा रहा है। पिछले दिनों यह ब्रिटेन में तेजी से फैला है।
दैनिक मौतों में गिरावट, रिकवरी में उछाल
नए मरीजों की संख्या सबसे निचले स्तर पर आने के साथ ही दैनिक मौतों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में 252 कोरोना मरीजों की मौत की पुष्टि की गई है। बीते दिन 279 मरीजों की मौत हुई थी। पिछले 24 में 24,900 मरीजों को पूरी तरह ठीक कर घर भेजा जा चुका है।
कोरोना के कुल आंकड़े
ताजा आंकड़ों को मिलाकर अब देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,02,24,303 हो गई है। इनमें से 98,07,569 मरीजों को रिकवर किया जा चुका है। वहीं, 1,48,153 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब देश में सिर्फ 2,68,581 एक्टिव केस बचे हैं। देश का कोरोना डेथ रेट 1.45 फीसदी है और रिकवरी रेट 95.92 फीसदी हो गया है।…NEXT
India scales a landmark peak- Less than 16,500 daily New Cases recorded; lowest in 187 days
Cumulative Recoveries surpass 98 lakhs#Unite2FightCorona #IndiaWillWin #StaySafe @ICMRDELHI pic.twitter.com/QkWCgxSqcx
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) December 29, 2020
Read More: अमेरिका में रिकॉर्ड 2.50 लाख कोरोना मरीज मिलने से सनसनी
इन 7 देशों में मुफ्त लगेगी कोरोना वैक्सीन
1 करोड़ के नजदीक पहुंचे कुल संक्रमित मामले
Read Comments