देश में कोरोना संक्रमण के केस भले ही रोज 70 हजार अधिक आ रहे हों, लेकिन तेजी से बढ़ी रिकवरी ने थोड़ी राहत जरूर पहुंचाई है। चिकित्सकों की मेहनत और तत्परता के कारण रिकॉर्ड 4 दिनों से लगातार नए केस की तुलना में रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही है। इसी का नतीजा है कि करीब 15 दिनों से जो एक्टिव केस 9 लाख से नीचे नहीं आ रहे थे अब वह गिरकर 8 लाख पर आ गए हैं।
नए कोरोना केस में हर दिन उतार चढ़ाव
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रलाय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 70,449 नए मामलों की पुष्टि की गई है। बीते एक सप्ताह से रोजाना मिलने वाले पॉजिटिव मामलों की संख्या में निरंतर उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। इसके साथ देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 69,06151 हो गई है।
नए केस की तुलना में 8 हजार अधिक रिकवरी
महामारी के खिलाफ जंग में फ्रंट लाइन पर लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स की मेहनत रंग ला रही है। क्योंकि, लगातार चौथे दिन नए पॉजिटिव मरीजों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही है। पिछले 24 घंटे में 78,365 कोरोना संक्रमितों को पूरी तरह रिकवर किया गया है।
लगातार 4 दिन रिकवरी का रिकॉर्ड
6 अक्टूबर की रिपोर्ट आने के बाद से हर दिन नए पॉजिटिव केस की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही है। 8 अक्टूबर को 78,524 नए मरीज मिले तो उससे ज्यादा 83,011 रिकवर हुए। 7 अक्टूबर को 72 हजार केस मिले तो 82 हजार रिकवर हुए। जबकि, 6 अक्टूबर को भी नए केस की तुलना में 12 हजार अधिक रिकवरी हुई थी। अब 9 अक्टूबर को अधिक रिकवरी दर्ज की गई है।
24 घंटे में 964 कोरोना मरीजों की मौत
कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आने के साथ ही रोजाना मरीजों की मौत की संख्या भी घटी है। 10 दिन पहले तक हर रोज 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही थी, लेकिन अब यह संख्या घटकर 800 और 900 के बीच रह गई है। पिछले 24 घंटे में 964 कोरोना मरीजों की मौत की पुष्टि की गई है। देश में अब तक 10,6490 लोगों की मौत हो चुकी है।
पहली बार एक्टिव केस 9 से नीचे खिसके
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश में अब कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके लोगों की संख्या 69,06151 हो गई है। हालांकि, इनमें से 59,06069 मरीजों को पूरी तरह रिकवर किया जा चुका है। अब देश में सिर्फ 89,3592 एक्टिव केस बचे हैं। यह पहली बार है जब एक्टिव केस की संख्या 9 लाख से नीचे आई हैं।…NEXT
#COVID19India updates
✅India on a steady trajectory of continuously declining active cases
✅New recoveries exceed the new confirmed cases for the 3rd consecutive week#IndiaFightsCorona
Read: https://t.co/ITMPvJnJKy pic.twitter.com/SctpOwYZAG
— PIB India (@PIB_India) October 9, 2020
Read More: भारत की मदद से 150 देश कोरोना संक्रमण थामने में कामयाब
इन 10 देशों में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं
यूपी के 10 हजार पुलिसकर्मी हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
नाक और मुंह मास्क से ढंके होने पर आंखों से एंट्री ले सकता है कोरोना
इस गांव में 16 अगस्त तक एक भी मरीज नहीं था पर अब हर चौथा शख्स पॉजिटिव
Read Comments