कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन यूके स्ट्रेन से ग्रसित मामलों में उछाल आया है। वहीं, लगातार कई दिनों से नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार से कम दर्ज की जा रही है। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 99 लाख के पार पहुंच गई है। दो राज्यों में सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
18 हजार नए मरीज मिले
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18,088 नए मामलों की पुष्टि की गई है। बीते दो दिनों में यह संख्या 16 हजार थी। पिछले कई दिनों में तेजी से नए मामलों में गिरावट आई है और दैनिक मामले घटकर 30 हजार से नीचे आ गए हैं।
इन 3 राज्यों में ज्यादा संक्रमण
कोरोना के नए मामले सबसे ज्यादा 3 राज्यों में दर्ज किए जा रहे हैं। ये राज्य केरल, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ हैं। पिछले 24 घंटे में केरल में 5,615 नए मामले दर्ज किए गए। महाराष्ट्र में 3,160 और छत्तीसगढ़ में 1,021 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। बीते दिन भी इन 3 राज्यों में ही सबसे ज्यादा नए मामले पाए गए थे।
यूके स्ट्रेन से 13 नए लोग ग्रसित
रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमितों की संख्या में उछाल दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटे में 13 लोग नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए हैं। बीते दिन 20 नए मामले दर्ज किए गए थे। यूके स्ट्रेन से संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 71 पहुंच गई है। बीते दिन यह संख्या 58 थी।
नहीं घट रही दैनिक मौतें
कोरोना के नए मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन दैनिक मौतों में गिरावट नहीं दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे 264 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। बीते दिनों में दैनिक मौतों की संख्या 300 से घटकर 200 तक पहुंच गई थी, लेकिन अब इसमें उछाल देखा जा रहा है।
99 लाख से ज्यादा मरीज रिकवर
कोरोना के ताजा आंकड़ों को मिलाकर अब देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,03,74,932 हो गई है। इनमें से 99,97,272 मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,50,114 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब एक्टिव केस घटकर 2,27,546 बचे हैं। देश का कोरोना डेथ रेट 1.45 फीसदी और रिकवरी रेट 96.36 फीसदी है।…NEXT
Steady decline in number of deaths; Daily Fatalities below 300 continuously since the last 12 days
Total Active Caseload, at 2.27 lakhs, further shrinks to 2.19%
Total 71 persons detected with the new UK mutant strain#Unite2FightCorona @ICMRDELHI pic.twitter.com/sb9Q5GxYJ3
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) January 6, 2021
Read More: पक्षियों में फैला वायरस मनुष्य के लिए कितना खतरनाक, जानें
जानें कब से शुरू हो रहा टीकाकरण और वैक्सीन लगवाने की प्रक्रिया
ग्रीस फोटोग्राफर को फोटो ऑफ द ईयर अवॉर्ड, बेस्ट तस्वीरें देखें
2020 का दर्द और त्रासदी बयां करती ये तस्वीरें
Read Comments