कोरोना संक्रमितों को बचाने में लगातार सफलता मिल रही है। इस बीच पिछले 24 घंटे में नए कोरोना मामलों में उछाल दर्ज किया गया है। दैनिक नए मामले फिर से 15 हजार के पार पहुंच गए हैं। दो राज्य ऐसे हें जहां अब भी सबसे ज्यादा नए मामले मिल रहे हैं। कोरोना रिकवरी रेट में उछाल दर्ज किया गया है।
फिर से नए मरीजों में उछाल
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रायल के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 15,968 नए केस दर्ज किए गए हैं। बीते दिन 12,584 नए मामले दर्ज किए गए थे। कुछ घंटों बाद ही नए मामलों की संख्या फिर से 15 हजार के पार पहुंच गई है।
दो राज्यों में सबसे ज्यादा केस
देश के दो राज्य ऐसे हैं जहां अब भी सबसे ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं। इनमें केरल और महाराष्ट्र में पिछले कई सप्ताह से सबसे ज्यादा केस मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटे में केरल में 5,507 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। जबकि, महाराष्ट्र 2936 नए मीरीज मिले हैं। बाकी राज्यों में दैनिक मामलों की संख्या 800 से नीचे ही रही है।
दैनिक मौतों की संख्या बढ़ी
दैनिक कोरोना मरीजों की संख्या के साथ ही दैनिक मौतों के आंकड़े भी बढ़ गए हैं। पिछले 24 घंटे में 202 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। बीते दिन 161 और उससे पहले 167 मरीजों की मौत हुई थी। अब फिर से नई मौतों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है। इसके साथ ही कोरोना डेथ रेट 1.44 फीसदी हैा
अधिक रिकवरी का रिकॉर्ड कायम
कोरोना रिकवरी मामले में कोई खास फर्क नहीं पड़ा है। बीते दिनों की तरह हर दिन मिलने वाले नए मरीजों की तुलना में रिकवर होने वालों की संख्या अधिक रही है। पिछले 24 घंटे में 17,817 कोरोना मरीजों को पूरी तरह ठीक किया गया है। देश का कोरोना रिकवरी रेट अब बढ़कर 96.51 फीसदी पर पहुंच गया है।
1.1 करोड़ मरीज पूरी तरह ठीक
ताजा आंकड़ों को मिलाकर देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,04,95,147 हो गई है। इनमें से 1,01,29,111 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं, अबतक 1,51,529 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब कुल एक्टिव केस की संख्या सिर्फ 2,14,507 बची है। एक्टिव मरीजों का अलग अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है।…NEXT
📍#COVID19 India Tracker
(As on 13 January, 2021, 08:00 AM)➡️Confirmed cases: 1,04,95,147
➡️Recovered: 1,01,29,111 (96.51%)👍
➡️Active cases: 2,14,507 (2.04%)
➡️Deaths: 1,51,529 (1.44%)#IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona #StaySafe pic.twitter.com/xsckVjKGFL— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) January 13, 2021
Read More: मृत चिड़िया देखें तो करें ये काम, जानें बर्ड फ्लू से बचाव और इलाज
पक्षियों में फैला वायरस मनुष्य के लिए कितना खतरनाक, जानें
जानें कब से शुरू हो रहा टीकाकरण और वैक्सीन लगवाने की प्रक्रिया
ग्रीस फोटोग्राफर को फोटो ऑफ द ईयर अवॉर्ड, बेस्ट तस्वीरें देखें
Read Comments