कोरोना महामारी को खत्म करने की गिनती टीकाकरण अभियान से शुरू हो चुकी है। 2 लाख से ज्यादा लोग टीकाकरण करा चुके हैं। इस बीच कोरोना टेस्टिंग संख्या ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। दुनियाभर के कई देशों की तुलना में भारत कोरोना टेस्टिंग में सबसे आगे है। कोरोना के नए मामलों में कमी आई है, लेकिन 2 राज्य अब भी सबसे ज्यादा संक्रमण के शिकार हैं।
24 घंटे में 13 हजार नए कोरोना मरीज
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,788 नए मामलों की पुष्टि की गई है। यह संख्या अब तक की दूसरी सबसे कम दैनिक मरीजों की संख्या है। इससे पहले सबसे कम 12 हजार दैनिक केस पाए गए थे। कोरोना के नए मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है। बीते सप्ताह लगभग हर दिन 20 हजार से कम नए संक्रमितों की संख्या रही है।
2 राज्यों में सबसे ज्यादा नए केस मिले
देशभर के सभी राज्यों में नए दैनिक मरीजों की संख्या 1000 से कम है, लेकिन 2 राज्य ऐसे हैं जहां दैनिक मरीजों की संख्या 5 हजार से भी ज्यादा दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में केरल में 5005 नए केस दर्ज किए गए हैं। जबकि, महाराष्ट्र में नए मरीजों की संख्या 3081 दर्ज की गई है। इन दोनों राज्यों में पिछले 3 सप्ताह से सबसे ज्यादा दैनिक केस मिल रहे हैं।
दैनिक मौतों में गिरावट आई
दैनिक संक्रमितों की संख्या में कमी के साथ दैनिक मौतों में भी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में 145 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। बीते सप्ताह से यह संख्या काफी कम है। बीते दिनों में 200 दैनिक मौतें दर्ज की जाती रही हैं। दैनिक मौतों में गिरावट जरूर दर्ज की गई है लेकिन कोरोना डेथ रेट पिछले सप्ताह की तरह ही 1.44 फीसदी पर रुका हुआ है।
एक्टिव केस सबसे निचले स्तर पर
पिछले 24 घंटे में 14457 मरीजों को पूरी तरह ठीक करने में सफलता मिली है। इस वजह से कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 96.59 फीसदी हो गया है। देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,05,71,773 है और इनमें से 1,02,11,342 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 1,52,419 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में अब सिर्फ 1.97 फीसदी यानी 2,08,012 कोरोना एक्टिव केस बचे हैं।
कोरोना टेस्टिंग का नया रिकॉर्ड
कोरोना टेस्टिंग में नया रिकॉर्ड बन गया है। अब तक देश में 18 करोड़ से भी ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं जो एक रिकॉर्ड है। बीते दिन यानी 17 जनवरी को 5,48,168 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। इससे पहले दैनिक कोरोना टेस्टिंग की संख्या 14 लाख तक पहुंच चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद अब तक देश में कुल कोरोना टेस्टिंग के आंकड़े 18,70,93,036 हो चुके हैं। कोरोना टेस्टिंग में भारत दुनिया के कई देशों से आगे है।…NEXT
📍#COVID19 India Tracker
(As on 18 January, 2021, 08:00 AM)➡️Confirmed cases: 1,05,71,773
➡️Recovered: 1,02,11,342 (96.59%)👍
➡️Active cases: 2,08,012 (1.97%)
➡️Deaths: 1,52,419 (1.44%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafeVia @MoHFW_INDIApic.twitter.com/0bWVWD53b9
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) January 18, 2021
ये भी पढ़ें: 12 घंटे में 1.48 लाख लोगों को लगी वैक्सीन
वैक्सीन से जुड़े सभी सवालों के जवाब यहां जानें
वैक्सीन पर सबसे ज्यादा भरोसा भारतीयों को, 28 देशों में सर्वे
दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से
Read Comments