कोरोना संक्रमण को रोकने और मरीजों को रिकवर करने में लगातार सफलता मिल रही है। पिछले करीब 115 दिनों के अंदर एक्टिव केस 9 लाख घटकर मात्र 1.76 लाख बचे हैं। इस बीच कोरोना के नए मामलों और दैनिक मौतों में भी बड़ी गिरावट देखी गई है। बीते दिन 8 महीने बाद सबसे कम दैनिक केस दर्ज किए गए थे। कोरोना के ताजा आंकड़े देखिए।
नए मरीजों की दूसरी सबसे कम संख्या
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,689 नए संक्रमितों की पष्टि की गई है। बीते दिन 8 महीने बाद सबसे कम 9,102 नए मरीज दर्ज किए गए थे। कुछ ही घंटों में संख्या बढ़कर 12 हजार हो गई है। इससे पहले सबसे कम 10 हजार केस भी दर्ज किए जा चुके हैं। हालांकि, बीते महीनों की तुलना में नए दैनिक कोरोना मरीजों की संख्या बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
दूसरी बार सबसे कम दैनिक मौतें
दैनिक कोरोना मरीजों में कमी आने के साथ ही दैनिक मौतों में भी कमी आई है। पिछले 24 घंटे में 137 मरीजों की मौत की पुष्टि की गई है। यह दैनिक मौतों की तीसरी सबसे कम संख्या है। इससे पहले सबसे कम 131 और 137 दैनिक मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है। इस सबके बीच कोरोना डेथ रेट पिछले सप्ताह की तरह ही 1.44 फीसदी पर रुका हुआ है।
115 दिन में 9 लाख से 1 लाख हुए एक्टिव केस
कोरोना के एक्टिव केस में सबसे बड़ी गिरावट पिछले करीब 4 महीनों में दर्ज की गई है। 30 सितंबर 2020 को एक्टिव केस की संख्या 9,40441 थी जो करीब 115 दिन बाद यानी 27 जनवरी को घटकर 1,76498 पर आ गई है। यह पहली बार है जब देश में एक्टिव केस की संख्या 1,76,498 हुई हो। दुनिया के कई देशों की तुलना में भारत में एक्टिव केस सबसे कम हैं।
1.35 करोड़ कोरोना मरीज रिकवर
ताजा आंकड़ों को मिलाकर देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,06,89,527 है। इनमें से 1,03,59,305 कोरोना मरीजों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है। वहीं, 1,53,724 मरीजों की वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। लगातार कोरोना मरीजों को तेजी से ठीक करने के कारण देश का रिकवरी रेट बढ़कर 96.91 फीसदी पर पहुंच गया है।…NEXT
📍Total #COVID19 Cases in India (as on January 27, 2021)
▶️96.91% Cured/Discharged/Migrated (1,03,59,305)
▶️1.65% Active cases (1,76,498)
▶️1.44% Deaths (1,53,724)Total COVID-19 confirmed cases = Cured/Discharged/Migrated+Active cases+Deaths #StaySafepic.twitter.com/KSYnK4vZOD
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) January 27, 2021
ये भी पढ़ें: भारत ने इन देशों को कोरोना वैक्सीन के लाखों डोज दिए
अब तक कितने लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन, जानें
7 महीने में पहली बार सबसे कम सिर्फ 10 हजार मरीज मिले
Read Comments