कोरोना महामारी को खत्म करने की दिशा में चल रहे प्रयासों को लगातार सफलता मिल रही है। देश के 6 राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। जबकि, 6 राज्य ऐसे हैं जहां पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 74 फीसदी कोरोना मरीजों की मौतें हुई हैं। आइये जानते हैं क्या कहती है कोरोना की ताजा रिपोर्ट।
12 हजार नए मिले
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,408 नए संक्रमितों की पुष्टि की गई है। बीते दिन भी नए मरीजों की संख्या 12 हजार से अधिक थी। हालांकि, इस सप्ताह सबसे कम 8 हजार मरीज 2 फरवरी को दर्ज किए गए थे। पिछले महीने की तुलना में नए मामलों में तो कमी आई है, लेकिन इस सप्ताह नए मामलों में काफी उतार चढ़ाव देखा गया है।
6 राज्य प्रभावित
देश के 6 राज्य ऐसे हैं जहां अब भी सबसे ज्यादा कोरोना का खतरा बरकरार है। पिछले 24 में मिले नए मरीजों के 84 फीसदी मामले केवल 6 राज्यों में दर्ज किए गए हैं। सबसे ज्यादा नए मामले केरल में 6,102 मरीज, महाराष्ट्र में 2,736 मामले और तमिलनाडु में 494, कर्नाटक में 474, छत्तीसगढ़ में 373 और गुजरात में 275 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं।
इन राज्यों में मौतें अधिक
दैनिक कोरोना मौतों में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में 120 मरीजों की मौत हुई है। बीते दिन दैनिक मौतों की संख्या 107 थी और उससे पहले केवल 97 मरीजों की मौत हुई थी। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 74 फीसदी मौतें 6 राज्यों में दर्ज की गई हैं। महाराष्ट्र में
46, केरल में 17, दिल्ली और पंजाब में 7-7, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 6-6 मौतें दर्ज की गई हैं।
1.51 एक्टिव केस बचे
देश में एक्टिव केस की संख्या केवल 1.51 लाख बची है। ताजा आंकड़ों को मिलाकर देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,08,02,591 हो गई है। इनमें से 1,04,96,308 मरीजों को ठीक किया जा चुका है। वहीं, 1,54,823 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। देश का कोरोना रिकवरी रेट 97 फीसदी के पार पहुंच गया है।
12,408 daily new cases registered in the last 24 hours.
84.25% of the new cases are from 6 States and UTs.
Kerala continues to report the highest daily new cases at 6,102. It is followed by Maharashtra with 2,736, while Tamil Nadu reported 494 new cases. pic.twitter.com/GJ6qJ64x4g
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) February 5, 2021
00
Read Comments